Jharkhand: हेमंत सोरेन एक बार फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बने, आचार संहिता लागू होने से पूर्व उन्होंने ऐलान किया था कि मुख्यमंत्री बनते ही वे 18 से 49 वर्ष की महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना के तहत ₹2500 की राशि भेजना शुरू करेंगे, उन्होंने दिसंबर माह से ही ₹2500 की राशि भेजने की बात कही थी.
सरकार ने दावा किया था कि 11 दिसंबर को महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि जारी की जाएगी लेकिन समय पर महिलाओं के खाते में पैसे नहीं भेजे गए जिस पर भाजपा विधायक राज सिन्हा ने विपक्ष दलों से सवाल उठाते हुए कहा कि सभी योजनाओं की राशि कटौती कर मंईयां सम्मान योजना में लगा दी गई है फिर भी महिलाओं के खाते में पैसे नहीं पहुंचे, इस पर सुदिव्य कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार अपने सभी दिए वादे को पूरे करने के लिए संकल्पित है जल्द ही महिलाओं के खाते में पैसे जारी किए जाएंगे.
11 दिसंबर को महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि भेजी जाने की बात की जा रही थी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के कारण राज्य में आचार संहिता लग गई थी जिस कारण से विभागों के पास पैसे बच गए है, कहा जा रहा है कि बचे पैसे ही महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे यही वजह है कि 11 दिसंबर को महिलाओं के खाते में मैया सम्मान योजना की किस्त नहीं दी गई मंत्री सुदिव्य कुमार के मुताबिक एक से दो दिन में सभी के खाते में राशि पहुंच जाएगी.