झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है इस योजना के तहत अब तक पांच किस्तें जारी की जा चुकी हैं दिसंबर 2024 में जो पांचवीं किस्त दी जानी थी, वह 6 जनवरी 2025 को जारी की गई इस किस्त में लगभग 57 लाख महिलाओं को ₹2500 की राशि मिली। अब छठी किस्त का इंतजार है.
वहीं, राज्य सरकार की तरफ से इस योजना के तहत हर महिला को प्रति वर्ष 3 किस्तों में सहायता दी जाती है महिलाएं हर बार इस किस्त का इंतजार करती हैं, ताकि उन्हें अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में मदद मिल सके। अब, योजना के तहत छठी किस्त की तारीख को लेकर कुछ जानकारी प्राप्त हुई है.
सूत्रों के अनुसार, छठी किस्त फरवरी 2025 में जारी की जाएगी। राज्य सरकार इस किस्त को जल्द ही सभी पात्र महिलाओं के खातों में ट्रांसफर कर देगी मुख्यमंत्री ने योजना के लाभार्थियों को आश्वस्त किया है कि सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में लगातार काम कर रही है। सभी महिलाएं जिन्होंने पांचवीं किस्त प्राप्त की थी, अब छठी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं.
इस योजना के तहत सरकार का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है और उनकी जीवनशैली में सुधार लाना है.