औरंगाबाद के गोह-रफीगंज रोड में बंदेया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर व खेमपुर गांव के बीच दो बाइकों की टक्कर हो गई इस दौरान तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, बता दें कि श्राद्ध कर्म से लौटते समय बाईकों की टक्कर हुई थी.
मृतक की पहचान बक्सर निवासी सुरेंद्र प्रजापत के 18 वर्षीय पुत्र आदित्य प्रजापत, सिमरहुआ निवासी रामाधार प्रजापत के 28 वर्षीय पुत्र जगन प्रजापत व पांती गांव निवासी कमलेश यादव के 34 वर्षीय पुत्र संजय यादव शामिल है जबकि घायल की पहचान सिमहरुआ गांव निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है.
गुरुवार की शाम श्राद्ध कार्यक्रम समाप्त होने के बाद गुरुवार की शाम आदित्य कुमार अपने मामा पवन और जगन को बाइक से उन्हें घर पहुंचाने जा रहा था दूसरे ओर से संजय यादव अपने बाइक पर सवार हो कर भवानीपुर गांव जा रहा था तभी दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई, घटनास्थल पर ही निवासी सुरेंद्र प्रजापत के 18 वर्षीय पुत्र आदित्य प्रजापत, सिमरहुआ निवासी रामाधार प्रजापत के 28 वर्षीय पुत्र जगन प्रजापत व पांती गांव निवासी कमलेश यादव के 34 वर्षीय पुत्र संजय यादव की मौत हो गई, जबकि पवन कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बंदेया थाने की पुलिस को दी, सूचना पा कर बंदेया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए गोह अस्पताल भिजवाया, वहीं घटना की खबर सुन कर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.