औरंगाबाद के हसपुरा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की हत्या कर दी गई हत्या के बाद विवाहिता की लाश जला दी गई ताकि साक्ष्य मिट जाए, मृतिका की पहचान 22 वर्षीय रीती कुमारी के रूप में हुई है रीती के घर वालों ने ससुराल वालों समेत आधा दर्जन लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाए हैं.
मृतिका अरवल जिला के बातिलपुर गांव निवासी प्रसिद्ध पासवान की पुत्री थी उसकी शादी औरंगाबाद के हसपुरा निवासी सूबा लाल पासवान से हुई थी, शादी के बाद वह वह ससुराल में रह रही थी मृतका के मायके वालों ने बताया कि दहेज को लेकर अक्सर ससुराल वाले परेशान करते थे.
ससुराल वालों ने रीति की हत्या की साक्ष्य मिटाने के लिए रीति की लाश को जला दिया इसके बावजूद रीति के मायके वालों को उसके हत्या की भनक लग गई जब मायके वाले वहां पहुंचे तो ससुराल वालों ने हत्या के बारे में कुछ भी बताने से मना कर दिया.
इसके बाद मृतका के पिता ने हसपुरा थाना में पुत्री के ससुर पति वह चाचा ससुर सहित अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाया है रितिका के पिता ने पुलिस को बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बेटी की शादी सूबा लाल पासवान से की थी शादी में उन्होंने दान दहेज भी दी थी कुछ समय तक सब कुछ ठीक चल बाद में ससुराल वाले पैसे की मांग करने लगे और उनकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे अंत में वह उसकी हत्या कर दिए, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मृतका के ससुर, पति वह चाचा ससुर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य लोग की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.