रांची के हिंदपीढ़ी क्षेत्र से 11 जनवरी 2025 को लापता हुई दो नाबालिग बहनें कर्नाटक में सकुशल मिल गई हैं पुलिस ने उन्हें बरामद कर लिया है और वे जल्द ही रांची लौटेंगी.
दोनों बहनें आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए घर से निकली थीं वापसी के दौरान, उन्होंने अपने पिता को फोन कर बताया कि जिस ऑटो में वे सवार थीं, वह उन्हें गलत दिशा में ले जा रहा है और संपर्क टूट गया परिजनों ने तुरंत पुलिस में अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस की तकनीकी टीम ने जांच के दौरान दोनों लड़कियों का अंतिम मोबाइल लोकेशन रांची के ओरमांझी क्षेत्र में पाया बाद में, उनकी उपस्थिति कर्नाटक में पाई गई कर्नाटक पुलिस की सहायता से रांची पुलिस ने दोनों बहनों को बरामद किया.
इस घटना के बाद, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे पुलिस की तत्परता और तकनीकी सहायता से दोनों लड़कियों को सुरक्षित बरामद किया जा सका.