Homeझारखण्डरांचीRanchi: बड़की पोना पर्वत धाम पर रथ यात्रा मेला का आयोजन, 64...

Ranchi: बड़की पोना पर्वत धाम पर रथ यात्रा मेला का आयोजन, 64 साल से निकाली जा रही है रथ यात्रा

Published on

- Advertisement -

चितरपुर के बड़की पोना पर्वत धाम में रथ द्वितीय के अवसर पर रथ यात्रा मेला का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

बड़की पोना पर्वत धाम रामगढ़ के बघलता पहाड़ पर 1500 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है यहां साल में दो बार रथ मेला का आयोजन होता है, इससे पूर्व जुलाई 2024 में रथ द्वितीय मेला का आयोजन किया गया था.

ऐतिहासिक काल से ही निकाली जा रही है रथ यात्रा

बड़की पोना पर्वत धाम पर रथ द्वितीय के अवसर पर रथ यात्रा मेला का आयोजन किया जाता है, बताया जाता है की ऐतिहासिक काल से ही यहां रथ यात्रा निकालने की विधान है, 64 वर्ष पहले यहां रथ द्वितीय के मौके पर रथ यात्रा का आयोजन किया गया था तब से लेकर यहां रथ यात्रा निकालने की परंपरा है इस यात्रा में अनेकों श्रद्धालु शामिल होते हैं, बताया जाता है कि सर्वप्रथम 1957 में भुनेश्वर गिरी द्वारा यहां पूजा की गई थी तब से हीं यह श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र बन गया, सरकार द्वारा इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है.

1500 फीट की ऊंचाई पर मौजूद बड़की पोना पर्वत धाम पर भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा स्थापित की गई है, इसके अलावा यहां पर बलभद्र और सुभद्रा की भी प्रतिमा प्रतिमाएं भी मौजूद हैं.

सबंधित खबरें

झारखंड में फिर से बढ़ेगी ठंड, बादल भी छाए रहेंगे 

Jharkhand Weather झारखंड में आगामी दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना है 8...

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना छठी किस्त आने में इतना है देरी

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती...

रांची में आया गुईलेन बैरे सिंड्रोम , कई बच्चे इसके चपेट में, डॉक्टर ने बताया लक्षण

झारखंड की राजधानी रांची में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) का पहला मामला सामने आया है...