Homeझारखण्डरांचीरांची में सुबह से शाम तक वाहनों व बसों का प्रवेश बंद,...

रांची में सुबह से शाम तक वाहनों व बसों का प्रवेश बंद, ट्रैफिक रूट में हुए बदलाव

Published on

- Advertisement -

Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 4:30 तक डोरंडा से नामकुम तक वाहनों व बसों का प्रवेश बंद रहेगा, बता दे की राज्य की राजधानी में मईयां सम्मान योजना का आयोजन किया जाएगा जिसमें लाखों की संख्या में लाभुक पहुंचेंगे इसे देखते हुए ट्रैफिक रूट में बदलाव कर दिया गया है. 

रांची में मईयां सम्मान योजना को लेकर 28 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, ट्रैफिक रूट की बदलाव सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक की गई है, कार्यक्रम के दौरान रिंग रोड पर रामपुर चौक से तुपुदाना के बीच भी माल वाहक वाहनों का प्रवेश बंद करने का ऐलान किया गया है. 

वीवीआइपी तथा वीआइपी के वाहन घाघरा सदाबहार चौक से खरसीदा ओपी होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी, हजारीबाग की ओर से आनेवाले वाहन नेवरी रिंग रोड, जमशेदपुर व रांची से आनेवाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड तथा निगम क्षेत्र के लोग रामपुर या तुपुदाना रिंग रोड पकड़ कर खरसीदाग ओपी होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकेंगे, वहीं पलामू की ओर से आने वाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड से खरसी दाग ओपी होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगी.

सबंधित खबरें

झारखंड में फिर से बढ़ेगी ठंड, बादल भी छाए रहेंगे 

Jharkhand Weather झारखंड में आगामी दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना है 8...

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना छठी किस्त आने में इतना है देरी

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती...

रांची में आया गुईलेन बैरे सिंड्रोम , कई बच्चे इसके चपेट में, डॉक्टर ने बताया लक्षण

झारखंड की राजधानी रांची में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) का पहला मामला सामने आया है...