कथावाचक जया किशोरी को हाल ही में एयरपोर्ट पर महंगे पर्स के साथ देखा गया , मीडिया वाले ने बैग की तस्वीरें ले ली और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया इसके बाद इंटरनेट यूजर उनका गंदा ट्रोल करने लगे इस पर जया किशोरी ने कहा मैं कोई साध्वी नहीं.
हाल ही में एयरपोर्ट पर कथावाचक जया किशोरी को देखा गया जहां वे Dior ब्रांड की बैग लेकर जा रही थी मीडिया वाले ने उनकी तस्वीर ले ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया इसके बाद जया किशोरी का ट्रॉलिंग शुरू हो गया और एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं आने लगे.
लोगों ने कहा की Dior ब्रांड के बैग लाखों में बिकती है खैर इतना ही नहीं ये जानवर के चमड़े से बनता है और खासकर गाय के चमड़े से बनता है इसलिए Dior का बैग इतना महंगा आता है तमाम तरह की प्रतिक्रिया आने के बाद जया किशोरी भी अपना मंतव्य रखा.
मैं साध्वी नहीं हूं
कथावाचक जया किशोरी ने अपने इस प्रतिक्रियाओं पर कहा कि ये एक कस्टमाइज बैग है ये बैग कई सालों से हमारे पास है उन्होंने कहा कि हम अपनी गारंटी ले सकते हैं कंपनी की नहीं मैं एक नॉर्मल लड़की हूं मैं कोई साधु संत या साध्वी नहीं हूं आप कहीं जाते हैं अगर आपको कोई चीज पसंद आता है तो आप उसे खरीद लेते हैं. जरूरी नहीं कि अपने लिए आप अपने फ्रेंड्स के लिए या फैमिली के लिए भी खरीद सकते हैं.
आगे जया किशोरी ने कहा कि उसमें कहीं लेदर नहीं है यह एक कस्टमाइज्ड बैग है इसका मतलब यह है कि हम अपनी मर्जी से बनवाते हैं इसमें कहीं लेदर का प्रयोग नहीं हुआ है और ना में कभी लेदर का प्रयोग करूंगी इसमें मेरा नाम भी लिखा है.
जया किशोरी ने आगे कहा कि मैं कुछ भी त्याग नहीं किया है मैं पहले दिन से यह बताया कि मैं भी एक सामान्य लड़की हूं मैं अपने सामान्य घर में परिवार के साथ रहती हूं और मैं युवाओं से यही कहती हूं कि आप मेहनत करें पैसा कमाए खुद को एक अच्छी जिंदगी दे और अपने सपने को पूरा करें.