Jharkhand: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एक बार फिर से भाजपा की सदस्यता लेने जा रहे हैं इससे पूर्व वे उड़ीसा के राज्यपाल थे लेकिन राज्यपाल पद से उन्होंने इस्तीफा दे दी, बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
इस्तीफा देने के बाद उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल पूरी पहुंचकर जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना किए.
1980 में पहली बार की थी भाजपा की सदस्यता
बताया जा रहा है कि कल रघुवर दास भाजपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे उन्हें बड़ा दायित्व मिलने की संभावना है, सदस्यता ग्रहण हेतु आज दोपहर 3:00 बजे रांची पहुंचेंगे, उनके सदस्यता ग्रहण के दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह , क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी तथा प्रदेश सदस्यता अभियान संयोजक राकेश प्रसाद शाहिद अन्य नेता शामिल होंगे.
साल 1980 में वे भाजपा पार्टी में शामिल हुए थे और अब वे दूसरी बार कल यानी 27 दिसंबर 2024 को फिर से भाजपा की सदस्यता लेंगे, उन्होंने कहा की सदस्यता के बाद संगठन द्वारा जो भी निर्देश मिलेगा वे उसके अनुरूप काम करेंगे इसके साथ ही यह भी कहा पार्टी ने मुझे अब तक जो भी दायित्व सौंपा है उसका मैंने शत प्रतिशत पालन किया है और आगे भी उसी समर्पण भाव से पालन करूंगा.