जयराम महतो ने गांडेय से JLKM के उम्मीदवार रिजवान क्रांतिकारी को कल्पना की मुकाबलाकरने के लिए मैदान में उतारा था लेकिन रिजवान क्रांतिकारी ने हेमंत सोरेन की पार्टी JMM (Jharkhand Mukti Morcha) में शामिल हो गया और कल्पना को जिताने की बात भी कहीं है.
कौन है गांडेय के उम्मीदवार कल्पना ?
बता दे की कल्पना हेमंत सोरेन की पत्नी है जो 2024 के चुनाव में गांधी से चुनाव लड़ रही हैं, हेमंत सोरेन अभी झारखंड के मुख्यमंत्री हैं, रिजवान क्रांतिकारी ने कहा था की जय राम महतो झारखंड के नए मुख्यमंत्री का चेहरा है, उनकी पार्टी के लिए रिजवान क्रांतिकारी पूरे जन बल के साथ खड़े हैं लेकिन अब जय राम महतो के पार्टी का एक बहुत बड़ा नुकसान हुआ है और रिजवान क्रांतिकारी हेमंत सोरेन के पार्टी में शामिल हो गए हैं एक तरह से कहा जाए तो रिजवान क्रांतिकारी ने JMM के सामने सरेंडर कर दिया है.