HomeJobबिहार में 12वीं पास वालों के लिए खुशखबरी, 1500 पदों पर ग्राम...

बिहार में 12वीं पास वालों के लिए खुशखबरी, 1500 पदों पर ग्राम कचहरी की भर्ती, ऐसे करें आवेदन  

Published on

- Advertisement -

Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025: बिहार के उन अभ्यार्थियों के लिए खुशखबरी है जो एक अच्छी नौकरी की तलाश में बैठे हैं , बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम कचहरी सचिव पद की भर्ती जारी किया है इसमें टोटल 1500 पदों पर भर्ती का ऐलान किया गया है.

ग्राम कचहरी सचिव पद की अप्लाई डेट (Gram Kachahari Sachiv Bharti apply date) 16 जनवरी 2025 से जारी किया गया है जबकि इसका अंतिम तिथि (Gram Kachahari Sachiv last date) 29 जनवरी 2025 है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ps.bihar.gov.in पर फॉर्म अप्लाई करें.

ग्राम कचहरी सचिव भर्ती योग्यता (Gram Kachahari Sachiv Bharti eligibility) 

ग्राम कचहरी सचिव भर्ती के लिए पंचायती राज विभाग ने 12वीं पास की योग्यता सुनिश्चित की है साथ ही इसका चयन अंकों के आधार पर किया जाएगा स्नातक और स्नातककोत्तर के लिए क्रमशः 10% और 20% की छूट भी दी जाएगी. 

ग्राम कचहरी सचिव भर्ती उम्र (Gram Kachahari Sachiv Bharti age) 

ग्राम कचहरी सचिव भर्ती के लिए विभाग में उम्र सीमा अलग-अलग प्रकार से सुनिश्चित की है अनारक्षित वर्गों के लिए अधिकतम उम्र 37 वर्ष होना चाहिए जबकि आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम उम्र 40 रखा गया है.

ग्राम कचहरी सचिव मानदेय (Gram Kachahari Sachiv salary) 

ग्राम कचहरी सचिव की मानदेय विभाग ने चयनित उम्मीदवारों के लिए प्रति माह  ₹6000 की मानदेय सुनिश्चित किया है

सबंधित खबरें

SSC GD Exam Date Out: एसएससी जिडी परीक्षा सिट स्लिप जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), SSF में कांस्टेबल (GD),...

UPSC CSE 2025 notification: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू, 3 साल में सबसे कम वैकेंसी

पिछले तीन सालों में यूपीएससी की वैकेंसी कम हुई है, बता दे कि इन...

JEE Mains 2025: अब प्रयागराज में नहीं होगी JEE Mains की परीक्षा, बदली एग्जाम सीट

2025 में होने वाली JEE Mains की परीक्षा महाकुंभ की वजह से प्रयागराज में...