2025 में होने वाली JEE Mains की परीक्षा महाकुंभ की वजह से प्रयागराज में नहीं होगी यह परीक्षा 28-30 जनवरी को आयोजित की जाएगी, बता दे की परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी जारी हो गए हैं, अगर आपने अभी तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं तो आपको बता दे की एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं..
बता दे की प्रयागराज में होने वाली परीक्षा को वाराणसी में स्थानांतरित कर दी गई है, प्रयागराज में महाकुंभ मेले को लेकर परीक्षार्थियों को सुविधाओं से बचाने के लिये NTA ने यह फैसला लिया है.
जेईई मेन्स में 99 प्रतिशत के लिए कितने अंक चाहिए
जेईई मेन्स में 99 प्रतिशत के लिए 300 अंक में से 240 से 260 अंक प्राप्त करने होंगे तभी आप जेईई मेन्स में 99 प्रतिशत पा सकेंगे.
जेईई मेंस में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए
जेईई मेंस परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य केटेगरी का अंक 90 से 95%, ईडब्ल्यूएस कैटिगरी वाले अभ्यर्थियों के लिए 80 से 85%, ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के लिए 75-80%, एससी श्रेणी के लिए 55-60% जबकि एसटी श्रेणी के लिए 45-50% आवश्यक है.
JEE Mains में कितने पेपर होते हैं
इस साल 2025 में JEE Mains परीक्षा में दो पैटर्न शामिल किए गए हैं बीई/बी.टेक के लिए पेपर 1 और बी.आर्क के लिए पेपर 2A, पेपर 1 सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है, जबकि पेपर 2A उन लोगों के लिए वैकल्पिक है जो बि. आर्क की डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं.
JEE का फुल फॉर्म
(जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन) Joint Entrance Examination