Homeराज्यझारखण्डमुंबई में झारखंडी मजदूरों के साथ होटल मालिक द्वारा बर्बरता, एक की...

मुंबई में झारखंडी मजदूरों के साथ होटल मालिक द्वारा बर्बरता, एक की मौत और दो घायल

Published on

- Advertisement -

मुंबई के बोरीवली ईस्ट स्थित MG रोड पर लाडली होटल बार में काम करने वाले झारखंडी मजदूर के साथ हुए अत्याचार की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है खबरों के अनुसार, होटल के मालिक ने किसी मामूली कारण से मजदूर के साथ बुरी तरह मारपीट की, जिससे दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की मौत हो गई. 

यह घटना तब हुई जब एक मजदूर ने कुछ गलती की होगी, लेकिन इस प्रकार की बर्बरता का सामना करना उसके लिए किसी कल्पना से बाहर था मामले में मृतक और घायल दोनों झारखंड के निवासी थे, जो मुंबई में बेहतर जीवन की तलाश में आए थे.  

झारखंडी समुदाय ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और न्याय की मांग की है समाज का कहना है कि अगर मजदूर से कोई गलती हुई थी तो उसे नौकरी से निकाल देना या नुकसान के हिसाब से पैसे काट लेना चाहिए था, लेकिन ऐसी बर्बरता और हत्या बिल्कुल अस्वीकार्य है.

झारखंडी भाईयों से अपील की जा रही है कि वे एकजुट होकर इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाएं और अपने अधिकारों की रक्षा करें.

सबंधित खबरें

सीसीएल कर्मी महाकुंभ स्नान से लौटते समय परिवार से बिछड़े गए मचा हड़कंप

रामगढ़ जिले से महाकुंभ स्नान करने गए सीसीएल (केंद्रीय कोयला लिमिटेड) के कर्मी कोलेश्वर...

झारखंड में फिर से बढ़ेगी ठंड, बादल भी छाए रहेंगे 

Jharkhand Weather झारखंड में आगामी दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना है 8...

खूंटी आई सारा अली खान, ढाबे में बैठकर खाई खाना फैंस के संग ली सेल्फी

Khunti: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान शुक्रवार शाम अचानक खूंटी जिले के एक प्रसिद्ध...