Homeमनोरंजनखूंटी आई सारा अली खान, ढाबे में बैठकर खाई खाना फैंस के...

खूंटी आई सारा अली खान, ढाबे में बैठकर खाई खाना फैंस के संग ली सेल्फी

Published on

- Advertisement -

Khunti: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान शुक्रवार शाम अचानक खूंटी जिले के एक प्रसिद्ध ढाबे पर पहुंची सारा का यह दौरा अचानक हुआ और उन्होंने यहां करीब आधे घंटे का समय बिताया इस दौरान उन्होंने ढाबे में मौजूद अपने फैंस से मुलाकात की और उनके साथ फोटो खिचवाए सारा का यह सादगी भरा अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद आया वे ढाबे पर काफी सहज नजर आ रही थीं और स्थानीय लोगों से बातचीत भी की.

सारा अली खान रांची एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा राउरकेला जा रही थीं, जहां उन्हें कुछ काम था खूंटी में ठहरने के बाद, सारा ने अपनी यात्रा को जारी रखा और राउरकेला के लिए निकल पड़ीं इस दौरान उनके फैंस ने उनका स्वागत किया और उनके साथ यादगार पल बिताए. 

सारा अली खान की यह यात्रा खास इसलिए भी थी क्योंकि वह अपनी फिल्मी दुनिया से बाहर एक सामान्य और सहज जिंदगी जीने का संदेश देती हैं उनके इस अंदाज ने खूंटी के लोगों को काफी प्रभावित किया अभिनेत्री का यह कदम यह भी दर्शाता है कि वह अपने फैंस के साथ घुल-मिल कर रहना पसंद करती हैं, जो उन्हें और भी लोकप्रिय बनाता है.

सबंधित खबरें

एलन मस्क 3 बच्चों संग आए भारत, इतने हजार महिलाएं के साथ रह चुके हैं रिलेशन में 

एलन मस्क जो वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति माने जाते हैं, अपनी...

 Jamshedpur: भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह जमशेदपुर में करेंगे इस फिल्म की शूटिंग

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह हाल ही में जमशेदपुर पहुंचे हैं, जहां वे...

वैलेंटाइन डे हफ्ते के सफर को खास बनाने के लिए अपने प्रेमी को आवश्य सुनाएं शायरी

वैलेंटाइन डे, जिसे "प्रेम दिवस" के नाम से भी जाना जाता है, यह प्रेम...