Homeभारतभारत में HMPV वायरस की एंट्री! पहला मामला सामने आया, स्वास्थ्य विभाग...

भारत में HMPV वायरस की एंट्री! पहला मामला सामने आया, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर, पढ़े पूरी ख़बर

Published on

- Advertisement -

HMPV वायरस अब भारत में भी दस्तक दे चुकी है, कर्नाटक में 8 महीने की बच्ची की संक्रमित होने की खबर आ रही है जिससे हड़कंप मच गया है, HMPV क्या है, कैसे फैलता है, इसका लक्षण क्या है, इससे कैसे बचा जा सकता है आइए जानते हैं.

भारत में HMPV वायरस का पहला केस मिलने का दावा किया जा रहा है बता दे की कर्नाटक में 8 महीने की बच्ची की HMPV वायरस से संक्रमित होने की खबर आ रही है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, दरअसल संक्रमित बच्ची की टेस्ट कर्नाटक के एक निजी लैब में हुई है जब तक किसी सरकारी लैब में इसका टेस्ट ना हो जाए तब इसको मान्यता नहीं दी जाएगी.

HMPV वायरस क्या है 

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV), एक श्वसन वायरस है इसकी खोज साल 2001 में हुई थी, HMPV फ्लू जैसे लक्षण पैदा करता है, यह एक मौसमी बीमारी है जो मुख्य रूप से सर्दियों के मौसम में होती है.

HMPV वायरस का लक्षण 

यह वायरस विशेष रूप से कमजोर समूहों जैसे छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर रोग प्रतिरोध क्षमता वाले व्यक्तियों को प्रभावित करता है इसके लक्षण की बात करें तो इसमें नाक बंद होना, सांस लेने में तकलीफ होना, खांसी होना और बुखार आना है.

HMPV वायरस कैसे फैलता है

एचएमपीवी दो लोगों के बीच श्वसन प्रणाली के माध्यम से फैल सकता है, इसके अलावा हाथ मिलाने से या वायरस से दूषित किसी वस्तु को छूने आदि से फैल सकता है.

HMPV वायरस से कैसे बचें 

इस वायरस से बचने का फिलहाल कोई टीका नहीं आया है, हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड के मौसम में विशेष सतर्कता बरत कर इससे बचाव किया जा सकता है, बहुत सारे लोग आराम करके और हाइड्रेशन से ठीक हो जा रहे हैं.

सबंधित खबरें

सीसीएल कर्मी महाकुंभ स्नान से लौटते समय परिवार से बिछड़े गए मचा हड़कंप

रामगढ़ जिले से महाकुंभ स्नान करने गए सीसीएल (केंद्रीय कोयला लिमिटेड) के कर्मी कोलेश्वर...

खूंटी आई सारा अली खान, ढाबे में बैठकर खाई खाना फैंस के संग ली सेल्फी

Khunti: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान शुक्रवार शाम अचानक खूंटी जिले के एक प्रसिद्ध...

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लगाएगी प्रयागराज में डुबकी, भगदड़ न होने का उपाय भी बताया

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी, ज्योति सिंह, ने हाल ही...