Homeझारखण्डरांचीनगर निगम ने जारी किया घर खाली करने का नोटिस, भड़की जनता

नगर निगम ने जारी किया घर खाली करने का नोटिस, भड़की जनता

Published on

- Advertisement -

रांची: नगर निगम ने पिस्का मोड़ स्थित रुगड़ी गड़ा में पिछले 10 वर्षों से रह रहे लोगों को घर खाली करने का नोटिस जारी किया है। 1 फरवरी को नगर निगम द्वारा जारी किए गए इस नोटिस में 6 फ्लैटों में रहने वाले लोगों को 5-6 फरवरी तक घर खाली करने का निर्देश दिया गया है इस आदेश के बाद से स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी और आक्रोश का माहौल है. 

नोटिस के बाद मंगलवार को इन फ्लैटों में रहने वाले लोग नगर निगम कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया उनका कहना था कि वे पिछले एक दशक से यहां रह रहे हैं, और अगर उन्हें घर खाली करने का आदेश दिया गया, तो उनके पास रहने के लिए कोई अन्य स्थान नहीं होगा यह स्थिति उनके लिए काफी कठिन है, क्योंकि उनके पास आर्थिक संसाधन भी सीमित हैं और कोई वैकल्पिक आवास नहीं है. 

नगर निगम के सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार और सिटी प्रबंधक अफताब आलम ने मधुकम और रुगड़ी गड़ा में अस्लम बस्तियों के लिए बनाए गए फ्लैट्स के बारे में जानकारी दी , चंद्रदीप कुमार ने बताया कि मधुकम में अस्लम बस्तियों के रहने वालों के लिए कुल 336 फ्लैट्स बनाए गए हैं, जिनमें से 140 फ्लैट्स अभी भी खाली पड़े हैं इसी तरह, रुगड़ी गड़ा में 352 फ्लैट्स बनाए गए हैं, जिनमें से 92 फ्लैट्स खाली हैं. 

सिटी प्रबंधक अफताब आलम ने कहा कि इन फ्लैट्स के आवंटन के लिए आवेदन मांगे गए हैं लोग इन फ्लैट्स के लिए आवेदन कर सकते हैं, और आवेदनों के प्राप्त होने के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि फ्लैट्स आवंटित करने के लिए एक पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाएगी, ताकि जरूरतमंद लोग इन फ्लैट्स का लाभ उठा सकें.

यह भी पढ़ें-

रांची एयरपोर्ट पर भूकंप के झटके से गिरी बिल्डिंग टर्मिनल भवन के अंदर कई यात्री

झारखंड में बना एक और नया रेलवे स्टेशन, इतनी काम है शेष

सबंधित खबरें

झारखंड में बना एक और नया रेलवे स्टेशन, इतनी काम है शेष

Jharkhand New Railway Station: झारखंड में एक और नया रेलवे स्टेशन आदित्यपुर बनकर तैयार...

रांची एयरपोर्ट पर भूकंप के झटके से गिरी बिल्डिंग टर्मिनल भवन के अंदर कई यात्री 

Ranchi रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक माक ड्रिल (मॉक एक्सरसाइज)...

झारखंड में फिर से बढ़ेगी ठंड, बादल भी छाए रहेंगे 

Jharkhand Weather झारखंड में आगामी दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना है 8...