Homeबिहारऔरंगाबादऔरंगाबाद के सराय रोड से दुकानें हटाने की आदेश, दुकानदारों ने जताई...

औरंगाबाद के सराय रोड से दुकानें हटाने की आदेश, दुकानदारों ने जताई नाराजगी

Published on

- Advertisement -

औरंगाबाद जिले के सराय रोड में दुकान हटाने की आदेश दी गई है दरअसल वह रोड काफी चौड़ी है जिसके दोनों तरफ अवैध रूप से दुकानें सालों से लगी हुई हैं जिससे सड़क की चौड़ाई में कमी हुई है अब इन दुकानों को हटाकर सड़क को चौड़ी करवाई जाएगी. 

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि सराय रोड में सड़क पर अवैध रूप से दुकानें लगी हुई हैं जिसे खाली करने का निर्देश दिया गया है.

सड़क किनारे लगी दुकानों को हटाने को लेकर दुकानदारों ने नाराजगी जताई है उन्होंने कहा कि वे दुकान उनकी रोजगार की साधन थी और अचानक से उन्हें खाली करने को कहा जा रहा है ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

सराय रोड में सड़क पर अवैध रूप से दुकानें लगी हुई हैं जिसे खाली करने का निर्देश दिया गया है यह सभी दुकानें हट जाने के बाद यहां की सड़के चौड़ी हो जाएंगी जिससे एंबुलेंस सहित कई जरूरी वाहन आसानी से पार हो सकेगी सड़क किनारे अवैध दुकानों की वजह से आवागमन वाधित होती है.

औरंगाबाद सराय रोड में कई गुमटियां बनाई गई है जिससे आवागमन बाधित हो रही है इसीलिए परिषद, औरंगाबाद के स्तर से माइकिंग करते हुए सभी दुकानदारों को बुधवार तक जगह खाली करने को कहा गया.

सबंधित खबरें

Aurangabad News: दुष्कर्म मामले में आरोपी को 10 साल की सजा, 10 हजार जुर्माना भी लगा 

युवती से दुष्कर्म मामले में न्यायालय ने आरोपी को 10 साल के कठोर कारावास...

Aurangabad News: बेहद खौफनाक, औरंगाबाद में कचरे के ढेर में मिला नवजात शिशु का शव

औरंगाबाद में शर्मसार कर देने वाली घटना देखी गई, दरअसल औरंगाबाद के न्यू एरिया...

क्रिकेट महाकुंभ के विजेता को पुरस्कृत किए पवन सिंह, कहा तुम्हारी जीत से ज्यादा चर्चा मेरी हार की होती है

बिहार में क्रिकेट महाकुंभ सह औरंगाबाद गौरव उत्सव कार्यक्रम का आयोजन औरंगाबाद गेट स्कूल...