Homeबिहारऔरंगाबादसंजय सिंह हत्याकांड में शामिल दो नामजद के घरों में कुर्की जब्ती,...

संजय सिंह हत्याकांड में शामिल दो नामजद के घरों में कुर्की जब्ती, दरवाजे ग्रिल सहित कई अन्य सामान जब्त 

Published on

- Advertisement -

औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड निवासी नवीनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह हत्याकांड मामले में अंकोरहा गांव निवासी विक्की गिरी और मंटू यादव के घर पुलिस ने कुर्की जपती की है.

नवीनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस हत्याकांड में विक्की गिरी और मंटू यादव भी शामिल हैं.

बता दें कि एनटीपीसी खैरा थाना अध्यक्ष पप्पू कुमार राकेश के नेतृत्व में कुर्की जपती की गई, दोनों के घरों में लगे दरवाजे, ग्रिल सहित कई अन्य सामान जब्त कर लिए गए.

संजय सिंह की हत्या के बाद विक्की गिरी और मंटू यादव फरार चल रहे थे, पुलिस के दबाव बनाने के बावजूद भी दोनों सामने नहीं आए जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस उनके घरों में कुर्की जपती की, तीन अन्य आरोपी एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के अंकोरहा गांव निवासी संजय गिरी, माली थाना क्षेत्र के खंभा गांव निवासी सत्यजीत गिरि एवं खैरा थाना क्षेत्र के जुघा गांव निवासी सत्यजीत गिरी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

दरअसल 30 नवंबर को संजय सिंह औरंगाबाद से अपनी ऑल्टो कार से दो अन्य लोगों के साथ अपने गांव अंकोरहा वापस लौट रहे थे, गांव से पहले सोनौरा पुल के समीप उनकी गाड़ी रास्ते पर खड़ी की गई और तीन गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई.

सबंधित खबरें

औरंगाबाद के सराय रोड से दुकानें हटाने की आदेश, दुकानदारों ने जताई नाराजगी

औरंगाबाद जिले के सराय रोड में दुकान हटाने की आदेश दी गई है दरअसल...

दरोगा और पुलिस के प्रेमविवाह में जमकर ड्रामा, दरोगा ने महिला पुलिस को सिंदूर लगाकर मारा थप्पड़

नवादा जिले के पुलिस बल में तैनात एक दारोगा और महिला सिपाही की शादी...

औरंगाबादमें श्राद्ध कर्म से लौट रहे तीन युवक की मौत

औरंगाबाद के गोह-रफीगंज रोड में बंदेया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर व खेमपुर गांव के...