Homeराज्यबिहारAurangabad News: अवैध बालू खनन मामले में सुधीर पोरिका को मिली बड़ी...

Aurangabad News: अवैध बालू खनन मामले में सुधीर पोरिका को मिली बड़ी जिम्मेदारी 

Published on

- Advertisement -

औरंगाबाद के एसीपी सुधीर पोरिका को गृह विभाग द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंप गई, बता दे की औरंगाबाद एसीपी रहे सुधीर पोरिका पिछले तीन सालों से निलंबित चल रहे थे.

दरअसल बिहार के औरंगाबाद जिले के एसपी रहते हुए सुधीर पोरिका ने अवैध बालू खनन मामले में संलिप्त पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया था सुधीर पोरिका पर बालू के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन में अपने काम की जिम्मेदारी नहीं निभाने पर, इसमें शामिल लोगों को मदद पहुंचाने, अवैध खनन व परिवहन में शामिल रहने, साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखने के साथ-साथ खराब आचरण से संबंधित आरोप लगाए गए थे.

सबसे पहले साल 2021 में उन्हें निलंबित किया गया था उस दौरान वे औरंगाबाद के एसीपी थे, इसके बाद साल 2022 में फिर से इन्हें निलंबित किया गया उनका निलंबन अवधि साल 2021 से जुलाई 2023 तक चला. 

निलंबन के बाद उन्हें विषेश शाखा में एसपी बनाया गया था, और अब उन्हें औरंगाबाद गृह विभाग द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई बता दे की सुधीर पोरिका को पुलिस उप- महानिरीक्षक सह उप- समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी विभाग की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई.

सबंधित खबरें

औरंगाबाद के सराय रोड से दुकानें हटाने की आदेश, दुकानदारों ने जताई नाराजगी

औरंगाबाद जिले के सराय रोड में दुकान हटाने की आदेश दी गई है दरअसल...

दरोगा और पुलिस के प्रेमविवाह में जमकर ड्रामा, दरोगा ने महिला पुलिस को सिंदूर लगाकर मारा थप्पड़

नवादा जिले के पुलिस बल में तैनात एक दारोगा और महिला सिपाही की शादी...

औरंगाबादमें श्राद्ध कर्म से लौट रहे तीन युवक की मौत

औरंगाबाद के गोह-रफीगंज रोड में बंदेया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर व खेमपुर गांव के...