HomeबिहारऔरंगाबादAurangabad News: ट्रेन की चपेट में आने से यात्री घायल, शौच के...

Aurangabad News: ट्रेन की चपेट में आने से यात्री घायल, शौच के दौरान हुआ हादसा

Published on

- Advertisement -

सूरत से लौट रहे एक यात्री ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया, दरअसल यात्री शौच के लिए रेलवे लाइन पर गया हुआ था तभी ट्रेन को आता देख भागने की कोशिश की जिस दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया. 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर तीन एवं दो के बीच रेलवे पटरी पर यात्री लघुशंका के लिए गया था जिस दौरान ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुआ. 

लघुशंका के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर तीन एवं दो के बीच रेलवे स्टेशन पर यात्री लघुशंका के लिए उतरा इस दौरान गया से आने वाली ट्रेन पटरी के समीप आ गई जिससे यात्री हतोत्साहित हो गया और प्लेटफार्म नंबर दो पर चढ़ने की कोशिश करने लगा आसपास के लोगों ने उसे मदद की जिससे वह प्लेटफार्म नंबर दो पर चढ़ने में सफल रहा इसी दौरान यात्री के दाएं पैर में चोटे आई, इसके बाद आरपीएफ ए एस नितेश कुमार एवं सिपाही जोगेंद्र राम द्वारा उसे रफीगंज अस्पताल ले जाया गया वहां से डॉक्टर ने यात्री को हायर सेंटर रेफर कर दिया.

घायल यात्री की पहचान 22 वर्षीय विशाल कुमार के रूप में हुई है, जो झारखंड के गिरिडीह थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव निवासी दिनेश राम का पुत्र है, विशाल ने बताया कि वह अपने मित्रों के साथ सूरत से लौट रहा था, परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.

सबंधित खबरें

औरंगाबाद के सराय रोड से दुकानें हटाने की आदेश, दुकानदारों ने जताई नाराजगी

औरंगाबाद जिले के सराय रोड में दुकान हटाने की आदेश दी गई है दरअसल...

दरोगा और पुलिस के प्रेमविवाह में जमकर ड्रामा, दरोगा ने महिला पुलिस को सिंदूर लगाकर मारा थप्पड़

नवादा जिले के पुलिस बल में तैनात एक दारोगा और महिला सिपाही की शादी...

औरंगाबादमें श्राद्ध कर्म से लौट रहे तीन युवक की मौत

औरंगाबाद के गोह-रफीगंज रोड में बंदेया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर व खेमपुर गांव के...