Aurangabad: बिहार के औरंगाबाद में पांच जोड़े का सामूहिक निकाह कराया गया, बता दें कि यह निकाह मदरसा इस्लामिया मैदान में इस्लामी बढ़ते कदम की ओर से कराया गया, यह सामूहिक निकाह 2012 से कराया जा रहा है.
इस निकाह में बिहार झारखंड और उत्तर प्रदेश के पांच जोड़ों का निकाह कराया गया, इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉक्टर जुल्फिकार अहमद, रेड क्रॉस अध्यक्ष सतीश सिंह, कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष मोहम्मद बाबर, कमेटी के सदस्य इकबाल मोहम्मद, मोहम्मद सद्दाम, मार्गो बालम, महफूज आलम, मोहम्मद असलम,मोहम्मद मुजफ्फर सहित कई अन्य लोग शामिल हुए.
मदरसा इस्लामिया मैदान में बढ़ते कदम की ओर से हर साल दो जोड़ियां का चयन करके परिवार की रजामंदी से बिना किसी लेनदेन की सामूहिक निकाह करवाई जाती है, इस निकाह में बढ़ते कदम की ओर से जरूर की सभी सामान गिफ्ट के तौर पर जोड़ियां को दी जाती है.
निकाह में शामिल लोगों ने कहा कि वे सामूहिक निकाह इसलिए करवाते हैं ताकि बच्चियों की भ्रूण हत्या ना हो, बेटी के जन्म लेने के बाद से ही माता-पिता को उसकी दहेज की चिंता होने लगती है इसलिए बढ़ते कदम संस्था दहेज मुक्त निकाह कराती है.