Khan Sir Real Name : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पटना के प्रसिद्ध शिक्षक ‘खान सर’ को एक कानूनी नोटिस भेजा है इस नोटिस में उनके खिलाफ आयोग और उसके अधिकारियों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियां करने और अफवाह फैलाने का आरोप लगाया गया है आयोग ने उन्हें 15 दिनों के भीतर बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगने का निर्देश दिया है.
BPSC द्वारा भेजे गए इस कानूनी नोटिस में खान सर का असली नाम ‘फैसल खान’ बताया गया है यह पहली बार है जब उनके असली नाम को आधिकारिक रूप से सार्वजनिक किया गया है खान सर ने इस विषय पर कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया है.
यह विवाद तब शुरू हुआ जब BPSC द्वारा आयोजित एक परीक्षा के पेपर लीक होने और प्रशासनिक खामियों के आरोप लगे खान सर ने इन मुद्दों पर अपने यूट्यूब चैनल और वीडियो के माध्यम से छात्रों को जानकारी दी उन्होंने आयोग की कथित खामियों पर सवाल उठाए, जिससे BPSC ने इसे अपने खिलाफ अपमानजनक करार दिया.
खान सर ने कहा है कि वे किसी भी परिस्थिति में माफी नहीं मांगेंगे उनका कहना है कि यदि इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़े, तो वे इसके लिए तैयार हैं उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने देश और छात्रों के भविष्य के लिए हमेशा खड़े रहेंगे.