Homeराज्यबिहारबिहार के बेटे ने सेल्फ स्टडी से तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, बीपीएससी में...

बिहार के बेटे ने सेल्फ स्टडी से तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, बीपीएससी में हासिल की सफलता

Published on

- Advertisement -

बिहार के पूर्णिया शहर के मयंक प्रकाश ने अपने दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास के दम पर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर के पूरे राज्य को गर्व महसूस कराया है इस युवक ने बिना किसी कोचिंग के अपनी सेल्फ स्टडी से यह उपलब्धि हासिल की है, जो कि बिहार जैसे राज्य में बड़े-बड़े कोचिंग संस्थानों के प्रभुत्व के बावजूद एक असाधारण सफलता मानी जा रही है.

यह सफलता उन छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो कोचिंग संस्थानों पर निर्भर रहते हैं युवक ने अपनी मेहनत, सही समय पर सही रणनीति अपनाकर और निरंतर प्रयासों से बीपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की उसने परीक्षा में न केवल अच्छे अंक हासिल किए, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि अगर आत्मविश्वास और सही दिशा में मेहनत की जाए, तो कोई भी कठिनाई दूर की जा सकती है.

बताते चले कि मयंक 66 वीं बीपीएससी परीक्षा में पहला प्रयास में ही 14वाँ स्थान प्राप्त किया है और स्टेट टैक्स एसिटेंट कमिश्नर बनें .

सबंधित खबरें

औरंगाबाद के सराय रोड से दुकानें हटाने की आदेश, दुकानदारों ने जताई नाराजगी

औरंगाबाद जिले के सराय रोड में दुकान हटाने की आदेश दी गई है दरअसल...

दरोगा और पुलिस के प्रेमविवाह में जमकर ड्रामा, दरोगा ने महिला पुलिस को सिंदूर लगाकर मारा थप्पड़

नवादा जिले के पुलिस बल में तैनात एक दारोगा और महिला सिपाही की शादी...

औरंगाबादमें श्राद्ध कर्म से लौट रहे तीन युवक की मौत

औरंगाबाद के गोह-रफीगंज रोड में बंदेया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर व खेमपुर गांव के...