Homeराज्यबिहारबिहार लेडी सिंघम कि नहीं स्वीकार की गई इस्तीफा पत्र, ट्रांसफर के...

बिहार लेडी सिंघम कि नहीं स्वीकार की गई इस्तीफा पत्र, ट्रांसफर के बाद मिली नई पोस्टिंग 

Published on

- Advertisement -

लेडी सिंघम के नाम से जानी जाने वाली आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा के इस्तीफा पत्र को नहीं स्वीकार किया गया, हालांकि उन्हें 180 दिनों की छुट्टी पर भेज दिया गया. 

दरअसल आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने अगस्त 2024 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया, इस्तीफे के दौरान वह दरभंगा के ग्रामीण एसीपी के पद पर कार्यरत थी, सरकार द्वारा उनकी इस्तीफा तो नहीं स्वीकार की गई लेकिन विभागीय छुट्टी प्रदान कर दी गई, अब उन्हें बिहार पुलिस मुख्यालय में पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है, बता दे कि वह 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं.

अपनी निजी कारणों से काम्या मिश्रा ने दरभंगा के ग्रामीण एसपी पद से इस्तीफा दिया था लेकिन सरकार द्वारा उनकी इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया हालांकि उन्हें 180 दिन की छुट्टी दी गई थी, बिहार में आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं जिसमें काम्या मिश्रा को एसीपी पद से हटकर बिहार पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है.

साल 2019 में 21 साल की उम्र में उन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की थी, उनके पति अवधेश सरोज दीक्षित भी एक आईपीएस अधिकारी हैं वर्तमान समय में वह गोपालगंज में एसपी हैं.

सबंधित खबरें

औरंगाबाद के सराय रोड से दुकानें हटाने की आदेश, दुकानदारों ने जताई नाराजगी

औरंगाबाद जिले के सराय रोड में दुकान हटाने की आदेश दी गई है दरअसल...

दरोगा और पुलिस के प्रेमविवाह में जमकर ड्रामा, दरोगा ने महिला पुलिस को सिंदूर लगाकर मारा थप्पड़

नवादा जिले के पुलिस बल में तैनात एक दारोगा और महिला सिपाही की शादी...

औरंगाबादमें श्राद्ध कर्म से लौट रहे तीन युवक की मौत

औरंगाबाद के गोह-रफीगंज रोड में बंदेया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर व खेमपुर गांव के...