औरंगाबाद में बहुआरा गांव में संदिग्ध अवस्था में एक युवती की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि दहेज को लेकर युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई है आखिर क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.
औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई युवती के पिता का आरोप है कि दहेज को लेकर उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे और दहेज के कारण ही उसकी हत्या कर दी, मृतिक की पहचान 22 वर्षीय रिंकी देवी के रूप में हुई है.
अप्रैल 2021 में रिंकी की शादी बहुआरा गांव निवासी फकीरचंद राम के बेटे अमित राम के साथ लड़के वालों की डिमांड पूरी करते हुए हिंदू रीति रिवाज से हुई थी, सब कुछ अच्छा चल रहा था, बीते 6 माह से रिंकी से ₹500000 की डिमांड की जाने लगी रुपए न मिलने पर उसके साथ मारपीट किया जाने लगा.
रिंकी अपने पति अमित राम के साथ 22 दिसंबर को अपनी मायका पसमा गांव गई थी जहां से वह 24 दिसंबर को अपने पति के साथ वापस ससुराल चली गई, ससुराल पहुंच कर उसने अपने घर पर जानकारी दी कि वह ससुराल पहुंच गई है, 25 दिसंबर को उसके पति अमित राम ने रिंकी के घर फोन कर बताया कि चापाकल से गिरने पर उसके सर में गंभीर चोटें आई जिससे उसकी मौत हो गई.
खबर मिलते ही रिंकी के मायके वाले पहुंचे तो देखा कि घर पर कोई नहीं है और अमित राम का फोन बंद है, पड़ोसियों ने बताया कि सुबह में रिंकी की दाह संस्कार की गई.
इसके बाद रिंकी के पिता ने मुफस्सिल थाने में दहेज की डिमांड पूरी न करने पर रिंकी के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.