HomeबिहारऔरंगाबादAurangabad News: प्रिंस की हत्या के बाद पॉवर स्टार पवन सिंह ने...

Aurangabad News: प्रिंस की हत्या के बाद पॉवर स्टार पवन सिंह ने बहनों की शादी की ली जिम्मेदारी 

Published on

- Advertisement -

बीते 10 जनवरी को प्रिंस की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी इसके बाद भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह उसके गांव पहुंचकर परिवार वालों को सान्त्वना दी और दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया. 

बुधवार को भोजपुरी स्टार पवन सिंह बिहार के औरंगाबाद जिले के ओबरा के बेल गांव पहुंचे थे वहां उन्होंने मृतक के परिवार से मुलाकात की और परिवार वालों को सान्त्वना दी और उसकी बहनों की शादी का खर्चा उठाने का वादा किया, पावर स्टार ने प्रिंस की बहनों से वादा करते हुए कहा कि मैं ही तुम्हारा माता-पिता और भाई हूं मैं तुम दोनों का शादी करवाऊंगा यह मीडिया के सामने तुम्हारे भाई का वादा है.

इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वे फिर से काराकाट से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि इसमें तैयारी करने की क्या जरूरत है मैं तो पूरा भोजपुरी समाज का बेटा हूं.

दरअसल 10 जनवरी को प्रिंस फुटबॉल मैच देखकर अपने घर की ओर जा रहा था तभी लसडा मोड़ के पास उसे 30 से 40 लोगों ने घेर लिया और लाठी से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी, मृतक के माता-पिता की निधन पहले ही हो चुका था.

सबंधित खबरें

दरोगा और पुलिस के प्रेमविवाह में जमकर ड्रामा, दरोगा ने महिला पुलिस को सिंदूर लगाकर मारा थप्पड़

नवादा जिले के पुलिस बल में तैनात एक दारोगा और महिला सिपाही की शादी...

औरंगाबादमें श्राद्ध कर्म से लौट रहे तीन युवक की मौत

औरंगाबाद के गोह-रफीगंज रोड में बंदेया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर व खेमपुर गांव के...

सूर्य भगवान के जन्मोत्सव पर 4 फरवरी को देव सूर्य मंदिर औरंगाबाद में धूमधाम से उत्सव मनाया गया

4 फरवरी को सूर्य भगवान की जन्मोत्सव के मौके पर औरंगाबाद के प्रसिद्ध देव...