Homeराज्यबिहारPatna News: नहीं रहे पटना महावीर मंदिर के आचार्य किशोर कुणाल, अंतिम...

Patna News: नहीं रहे पटना महावीर मंदिर के आचार्य किशोर कुणाल, अंतिम संस्कार आज

Published on

- Advertisement -

पटना महावीर मंदिर के आचार्य किशोर कुणाल का निधन हो गया, बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और रविवार की सुबह हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया. 

आचार्य किशोर कुणाल महावीर मंदिर के सचिव थे और 1972 बैच के आईपीएस अधिकारी थे पूर्व में पटना के एसपी भी रहे हैं, बता दे की उनका निधन 74 वर्ष की उम्र में महावीर वात्सल्य अस्पताल में हुआ.

सांस लेने में तकलीफ के कारण देर रात उन्हें वात्सल्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां करीब 8:00 बजे हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया, इसके बाद किशोर कुणाल का पार्थिव शरीर पटना के गोसाईं टोला स्थित उनके निवास स्थान \”सायण निलयम\” में भेजा गया.

उनके निधन की खबर से उनके सेवादार स्तब्ध हो गए हैं सेवादारों का कहना है कि उनके जैसा हनुमान भक्त कोई नहीं हो सकता, भगवान महावीर जी के प्रति श्रद्धा और लोगों की मदद के लिए उन्होंने अपनी नौकरी त्याग दी उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन महावीर जी की सेवा में लगा दी.

साथ ही उनके कार्य को सराहना करते हुए कहा कि गरीब मरीजों के लिए कैंसर अस्पताल, वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से अस्पताल, हार्ट, नेत्र समेत कई बीमारियों के इलाज को किशोर कुणाल ने आसान बना दिया, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें, बता दे कि आज दोपहर 2 बजे हाजीपुर स्थित कौनहारा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

सबंधित खबरें

दरोगा और पुलिस के प्रेमविवाह में जमकर ड्रामा, दरोगा ने महिला पुलिस को सिंदूर लगाकर मारा थप्पड़

नवादा जिले के पुलिस बल में तैनात एक दारोगा और महिला सिपाही की शादी...

औरंगाबादमें श्राद्ध कर्म से लौट रहे तीन युवक की मौत

औरंगाबाद के गोह-रफीगंज रोड में बंदेया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर व खेमपुर गांव के...

सूर्य भगवान के जन्मोत्सव पर 4 फरवरी को देव सूर्य मंदिर औरंगाबाद में धूमधाम से उत्सव मनाया गया

4 फरवरी को सूर्य भगवान की जन्मोत्सव के मौके पर औरंगाबाद के प्रसिद्ध देव...