सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गायिका देवी रघुपति राघव राजा राम ईश्वर अल्लाह तेरे नाम गाने को एक भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में गा रही है, जैसे ही देवी नेयह गाने को शुरू किया तो बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने उन्हें माफी मांगने के लिए कहा फिर देवी ने तुरंत सभी से माफी मांगी और कहा कि अगर आप इस गाने से दुखी हुए हैं तो मैं सभी लोगों से माफी चाहती हूं.
लगाए गए जय श्री राम के नारे
जैसे ही गायिका देवी ने इस गाने को गाने के बाद माफी मांगी तो बीजेपी के दूसरे कार्यकरता ने माइक लेकर जय श्री राम के नारे लगाए, सोशल मीडिया पर लोगों के यह कमेंट आ रहे हैं कि आखिर रघुपति राघव राजा राम गाने से भाजपा कार्यकर्ता को इतनी परेशानी क्यों हुई
एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट में यह लिखा कि इन संगियों ने देश के लिए कुछ किया है शिव मुखबारी के अंग्रेजों के मुखवर थे इन्होंने शिव मरवाने के कटवाने के अलावा बांटने के अलावा कुछ किया है देश में इस देश को मानव ने मानव गुजरातियों ने कब्जा कर लिया है हो सकता है आने वाले वक्त में कभी गृह युद्ध करना पड़े इस देश के नौजवानों को फिर से ऐसी स्थिति पैदा होती जा रही है