झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना आज, 23 नवंबर को सुबह 8 बजे शुरू हुई। चुनाव दो चरणों में आयोजित हुए थे, जिनमें पहले चरण का मतदान 13 नवंबर और दूसरे का 20 नवंबर को हुआ था। 81 सीटों के लिए हो रहे इस चुनाव में झामुमो-कांग्रेस गठबंधन और भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला है विभिन्न सीटों के लिए मतगणना कई राउंड में हो रही है .
मतगणना के अनुसार, झामुमो ने कई सीटों पर बढ़त बनाई है, जबकि बीजेपी भी कड़ी टक्कर दे रहा है ,प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी शामिल हैं, जिनकी सीटों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं राज्य के कुछ हिस्सों में क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों का प्रदर्शन भी अहम हो सकता है.झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना 23 नवंबर 2024 को सुबह 8 बजे से शुरू हुई ,81 सीटों के लिए दो चरणों में हुए मतदान के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे शुरुआती रुझानों में भाजपा और झामुमो-कांग्रेस गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है सुरक्षा के कड़े इंतजाम और मतगणना केंद्रों पर सख्त निगरानी के बीच परिणाम राज्य की राजनीति की नई दिशा तय करेंगे.
राजनीतिक दलों और उनके समर्थकों में भारी उत्साह है, और पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं मतगणना के अंतिम परिणाम आज शाम तक आने की उम्मीद है, जो राज्य की राजनीतिक दिशा तय करेंगे .
काम आ रहा है मइयां सम्मान योजना
चुनाव से कुछ दिन पूर्व झारखंड में मइयां सम्मान योजना लॉन्च किया था वो अब गेम चेंजर साबित हो रहा है इस योजना में महिलाओं के खाते में डायरेक्ट ₹1000 डालने का असर साफ दिख रहा है परिणाम स्वरूप मइयां सम्मान योजना हेमंत सोरेन को भारी बहुमत से जीता सकती है जबकि भाजपा द्वारा गोगो दीदी योजना का फार्मूला फीका पड़ते दिख रहा है.
हालांकि अभी भी काउंटिंग जारी है समर्थक और राजनीतिक दलों में अभी भी उत्साह और घबराहट बना हुआ है लेकिन कुछ ही देर में झारखंड में तय हो जाएगा की जनता ने किसे सत्ताधारी समझा है.
जीत का मंत्र बना है “वो स्त्री रक्षा करना”
महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव के नतीजे आज यानी 23 नवंबर को है और चुनाव का मंत्र है “वो स्त्री रक्षा करना” यह लाइन स्त्री फिल्म से कॉपी लग रही है हालांकि यहां दोनों पक्षों ने लड़कियों और महिलाओं पर ही फोकस किया था , यही वजह है कि इस लाइन को जीत का मंत्र कहा जा रहा है अब देखना ये है कि स्त्रियों ने किसकी रक्षा की है.