जी हां बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सुनहरा अवसर दिया जा रहा है, बता दे कि बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2619 पदों के लिए बहाली निकाली गई है.
बता दें कि BAMS, BHMS और BUMS करने वालों के लिए बिहार स्वास्थ्य विभाग ने आयुष डॉक्टरों को भर्ती करने की निर्णय लिया है जिसके लिए उम्मीदवार 1 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं, आवेदन की तिथि 1 दिसंबर 2024 से शुरू की गई है एवं अंतिम तिथि 21 दिसंबर निर्धारित की गई है, ज्ञात हो की आपका चयन आयुष डॉक्टर के रूप में हो जाने पर मानदेय 32000 रुपये महीने मिलेगा.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज एवं योग्यता
आयुष डॉक्टर की भर्ती के लिए आपको बिहार स्वास्थ्य विभाग (SHSB) की वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाना होगा यही से आप भर्ती का आवेदन कर सकते हैं.
इसके लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए, आरक्षित वर्ग की उम्मीदवारों को उम्र में छूट मिलेगी.
भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास बीएएमएस/BHMS/ BUMS की डिग्री आवश्यक चाहिए.
साथ ही बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद, बिहार में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है एवं 1 साल की अनिवार्य इंटर्नशिप जरूरी है.