दरअसल यह मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई का है जहां एक महिला को भिखारी से प्रेम हो गया और वह अपने पति और 6 बच्चों को छोड़ भिखारी के साथ फरार हो गई फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.
भिखारी अक्सर उसके घर के आस-पास भीख मांगने आया करता था और हाथ भी देखा करता था इसी बीच दोनों को प्रेम हो गया आखिर में दोनों भाग गए.
उत्तर प्रदेश की हरदोई जिले में रहने वाली एक महिला को भिखारी से प्रेम हो गया और वह अपने पति और 6 बच्चों को छोड़ भिखारी के साथ फरार हो गई, यह मामला 3 जनवरी की है जब महिला ने सब्जी और कपड़े लेने के बहाने सांडी बाजार गई थी और वापस नहीं लौटी इसके बाद महिला के पति राजू ने थाने में मामला दर्ज करवाई है.
45 वर्षीय राजू ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी राजेश्वरी और छह बच्चों के साथ हरदोई के हरलालपुर में रहता था वहां नन्हे पंडित अक्सर भीख मांगने आता था, नन्हे उसकी पत्नी से बात करता था वे दोनों फोन पर भी बात करने लगे थे, इसके साथ ही यह भी बताया कि उसकी पत्नी घर में रखें 1,60,000 रुपए भी साथ ले गई है, पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश कर रही है.