रांची के हिंदपीढ़ी मोहल्ला से दो बहने लापता हैं बताया जा रहा है कि दोनों बहन आधार कार्ड अपडेट के लिए घर से निकली थी लेकिन अभी तक दोनों बहन घर नहीं लौटी है.
देखा जाए तो इन दिनों रांची में खासकर हिंद पीढ़ी मोहल्ला से इस तरह की खबरें सुनने को ज्यादा आ रही है ऐसे में एक खबर और निकल कर आ रही है जहा दो बहने को अगवा करने की संभावना जताई जा रही है , दोनों बहने आधार कार्ड अपडेट करवाने घर से निकली थी और जिस ऑटो से वह सवार होकर गई उसके बाद वापस नहीं आई है , हालांकि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है ,दोनों का लास्ट लोकेशन ओर मांझी का आया है.
शक यह जताया जा रहा है कि दोनों बहने जिस ऑटो में सवार हुई थी वहीं ऑटो वाला दोनों नाबालिक बहनों को अगवा कर लिया है या उन्हें लेकर फरार हुआ है.
परिजनों में घुसा और दुख
ऐसे में लापता बहनों की परिजन काफी आकर्षित और दुख में है , थाना में परिजन ने प्राथमिकी दर्ज कराई है पुलिस पूरे मामले का संज्ञान लेने में जुटी है और परिजनों को आश्वासन दिया है दोनों बहनों को खोज निकालने की.