Homeधर्मलो बजट से लेकर हाई बजट वाले लोगों के लिए कुंभ मेला...

लो बजट से लेकर हाई बजट वाले लोगों के लिए कुंभ मेला में की गई है शाही व्यवस्था

Published on

- Advertisement -

क्या आप प्रयागराज महाकुंभ मेला में सम्मिलित होने जा रहे हैं अगर हां तो जाने से पहले आपको वहां की तैयारियों के बारे में जान लेना आवश्यक है. 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, इस साल महाकुंभ का आरंभ पौष पूर्णिमा 13 जनवरी को स्नान के साथ होगा और इसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा

इस मेले का आयोजन प्रयागराज में 12 वर्ष पर किया जा रहा है, बताया जाता है कि इस मेले में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

महाकुंभ में इस साल 28 करोड़ से भी अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है अगर आप भी महाकुंभ जाने सोच रहे हैं और आप चाहते हैं कि कम बजट में है महाकुंभ में शामिल हो पाएं तो आपको बता दें कि कम बजट वालों के लिए वहां अच्छी सर्विस देने की तैयारी की गई है साथ ही हाई बजट वाले श्रद्धालुओं के लिए भी शाही व्यवस्था की गई है.

वह बजट वालों की सर्विस 

अगर आपके पास कम बजट है तो इसमें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यूपी स्टेट टूरिस्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा 2000 कॉटेज स्टाइल टेंट बनवाया गया है, इसका किराया 1500 से स्टार्ट होता है इन श्रद्धालुओं को बुफे में खाना सर्व किया जाएगा अगर आप अच्छी सुविधा पाना चाहते हैं तो आपका किराया बढ़ भी सकता है.

मिडिल क्लास वालों के लिए सुविधा 

मिडिल क्लास वालों के लिए कुंभ गांव बसाया गया है इसमें रहने वाले श्रद्धालु का किराया 20,000 से शुरू होगी प्राइवेट बाथरूम, घाट पर नहाने की सुविधा दी जाएगी, इसके अलावा भी और भी कैंप लगाए गए हैं जिसका किराया 20,000 से 40,000 इसमें श्रद्धालुओं को खाना खाने की सुविधा से लेकर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने की सुविधा दी जाएगी. 

अधिक बजट वालों के लिए इंतजाम 

हाई बजट वाले लोगों के लिए इस साल 40 से भी अधिक सुपर लग्जरी टेंट लगवाए गए हैं, यहां एक रात रुकने का लगभग ₹100000 लग सकता है, यहां आपको अलग बाथरूम, रूम हीटर से लेकर ठंडा और गर्म पानी और कई तरह की सुविधा दी जाएगी, साथ ही टेंट से ही श्रद्धालुओं को त्रिवेणी संगम का नजारा और कुंभ मेला देखने को मिल जाएगा.

सबंधित खबरें

सीसीएल कर्मी महाकुंभ स्नान से लौटते समय परिवार से बिछड़े गए मचा हड़कंप

रामगढ़ जिले से महाकुंभ स्नान करने गए सीसीएल (केंद्रीय कोयला लिमिटेड) के कर्मी कोलेश्वर...

खूंटी आई सारा अली खान, ढाबे में बैठकर खाई खाना फैंस के संग ली सेल्फी

Khunti: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान शुक्रवार शाम अचानक खूंटी जिले के एक प्रसिद्ध...

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लगाएगी प्रयागराज में डुबकी, भगदड़ न होने का उपाय भी बताया

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी, ज्योति सिंह, ने हाल ही...