जी हां असम जा रहे पुलिस की टीम को गूगल मैप ने असम के जगह नागालैंड पहुंचा दिया, ऐसे में पुलिस कर्मियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.
दरअसल पुलिसकर्मी छापामारी के लिए असम जा रहे थे, असम जाने के लिए उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया जिस दौरान गूगल मैप ने उन्हें असम के जगह नागालैंड पहुंचा दिया, नागालैंड वीडियो को लगा कि वे लोग बदमाश हैं इसलिए वे उन पर हमला भी किए और उन्हें बंधक बना लिया इसकी सूचना जब नागालैंड पुलिस को मिली तो वे वहां आए और उनकी अनुमति से पुलिस की टीम को रिहा किया गया.
ज्यादातर पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे और मॉडर्न हथियार लिए हुए थे इसीलिए स्थानीय लोगों ने उन्हें बदमाश समझ कर बंधक बना लिया.
जोरहाट जिला पुलिस की 16 सदस्यीय टीम गूगल मैप के सहारे छापामारी के लिए असम जा रहे थे लेकिन वे नागालैंड के मोकोकचुंग जिले जा पहुंचे, अधिकारी ने बताया कि गूगल मैप्स पर एक चाय बागान क्षेत्र को असम में दिखाया गया था, लेकिन वास्तव में नागालैंड की सीमा में था.