HomeभारतUP: प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी प्रेमिका, चाकू लेकर...

UP: प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी प्रेमिका, चाकू लेकर पहुंची थाना 

Published on

- Advertisement -

एक प्रेमिका यूपी के बुलंदशहर में तैनात सिपाही से विवाह करने थाना पहुंची और विवाह करने का जिद करने लगी अंततोगत्वा वह थाने में ही अपने प्रेमी को वरमाला पहना दी.

दरअसल एक प्रेमिका वर्षों से चल रही प्रेम प्रसंग को शादी में बदलना चाहती थी लेकिन प्रेमी इससे सहमत नहीं था, प्रेमी के मना करने पर वह सीधे चाकू लेकर थाना पहुंच गई और प्रेमी से शादी करने का जिद करने लगी उसके आक्रामक रूप देखकर थाने में अफरा तफरी मच गई.

रेहड़ थाना क्षेत्र की एक गांव में रहने वाली युवती बुलंदशहर में तैनात सिपाही के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया था उस पत्र के जरिए प्रेमिका मुकदमा दर्ज नहीं करवाना चाहती थी बल्कि सिपाही को कोतवाली बुलाना चाहती थी.

इसके बाद प्रेमी को कोतवाली बुलाया गया जहां दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाया, दरअसल परिजन इस शादी से नाखुश थे वे नहीं चाहते थे कि उनकी शादी हो क्योंकि प्रेमी प्रेमिका एक ही गांव के रहने वाले थे और दोनों की बिरादरी भी एक थी.

बता दे की प्रेमिका थाना पहुंचकर जनपद बुलंदशहर के शिकारपुरा थाने में तैनात सिपाही से शादी करने का जिद करने लगी प्रेमी जब शादी करने से इनकार किया तो चाकू से आत्महत्या करने का धमकी देने लगी, इसके बाद प्रेमी भी अपने परिवार से शादी करने का जिद करने लगा, अंततोगत्वा दोनों की कोतवाली मंदिर के सामने दोनों पक्ष के परिजन की मौजूदगी में शादी करवाई गई दोनों ने अब कोर्ट में रजिस्टर्ड शादी करने का मन बना लिया है.

सबंधित खबरें

सीसीएल कर्मी महाकुंभ स्नान से लौटते समय परिवार से बिछड़े गए मचा हड़कंप

रामगढ़ जिले से महाकुंभ स्नान करने गए सीसीएल (केंद्रीय कोयला लिमिटेड) के कर्मी कोलेश्वर...

खूंटी आई सारा अली खान, ढाबे में बैठकर खाई खाना फैंस के संग ली सेल्फी

Khunti: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान शुक्रवार शाम अचानक खूंटी जिले के एक प्रसिद्ध...

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लगाएगी प्रयागराज में डुबकी, भगदड़ न होने का उपाय भी बताया

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी, ज्योति सिंह, ने हाल ही...