HomeभारतUP News: दबंगों ने दलित दूल्हे को घोड़े से गिराया, बारात में...

UP News: दबंगों ने दलित दूल्हे को घोड़े से गिराया, बारात में मचाया हंगामा, पढ़े पूरी खबर

Published on

- Advertisement -

एक घटना बुलंदशहर की है जहां एक दलित पुलिसकर्मी की बाराती घोड़े से निकाली जा रही थी उस दौरान कुछ दबंगों ने दूल्हे को घोड़े से गिरा दिया इतना ही नहीं उस पर पथराव भी किया साथ में डीजे तोड़ दिया सूचना मिलते ही फौरन पुलिस पहुंची ,मौके पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया.

घटना की जानकारी दूल्हे के पिता नंदराम ने बताया कि बेटे की शादी में घोड़े से बाराती निकाली जा रही थी तभी 5 से 6 लोग आते हैं और पथराव शुरू देते हैं साथ ही दूल्हा जो घोड़े पर बैठा था उसे घोड़े से खींच कर नीचे गिरा दिए बारात में जा रहे हैं डीजे को भी दबंगों ने तोड़ दिया इस दौरान दूल्हे साइड के शामिल कई लोग घायल हो गए शादी में अफरा तफरी मच गई तभी पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची तब तक दबंग आरोपी फरार हो गए. 

दूल्हा को पुलिस में लगी थी नौकरी 

दूल्हे के पिता नंदराम बताएं कि उनका बेटा कांस्टेबल है नई-नई नौकरी लगी थी और शादी भी हो रही थी इसी खुशी में शादी भव्य तरीके से किया जा रहा था लेकिन कुछ बदमाश दबंग के चलते उनकी शादी को धूमिल कर दिया और अफरा तफरी मचा दी , हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद दोबारा तैयारी की गई और जल्दबाजी में बारात निकाली गई. आपको बता दे की इस शादी में दूल्हा तो कांस्टेबल है ही उसकी दुल्हन भी कांस्टेबल है. 

घटनास्थल पर एक की मौत 

पुलिस के अनुसार जिस क्षेत्र से बारात निकाली जा रही थी उस क्षेत्र में किसी की मौत हो चुकी थी ऐसे में वह डीजे बंद करने की मांग कर रहे थे लेकिन दूल्हा साइड से तेज साउंड में डीजे बज रहा था डीजे थोड़ी देर के लिए बंद करने की मांग पर डीजे नहीं बंद होने के चलते गमगीन लोग बाराती पर बरस पड़े और पथराव शुरू कर दिया हालांकि अभी भी इस घटना से संबंधित जानकारी जुटाने में पुलिस लगी है. 

सबंधित खबरें

सीसीएल कर्मी महाकुंभ स्नान से लौटते समय परिवार से बिछड़े गए मचा हड़कंप

रामगढ़ जिले से महाकुंभ स्नान करने गए सीसीएल (केंद्रीय कोयला लिमिटेड) के कर्मी कोलेश्वर...

खूंटी आई सारा अली खान, ढाबे में बैठकर खाई खाना फैंस के संग ली सेल्फी

Khunti: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान शुक्रवार शाम अचानक खूंटी जिले के एक प्रसिद्ध...

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लगाएगी प्रयागराज में डुबकी, भगदड़ न होने का उपाय भी बताया

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी, ज्योति सिंह, ने हाल ही...