इन दिनों पाकिस्तान लोगों द्वारा सर्च किए गए सवाल खूब सूरखियां बटोर रही, पाकिस्तानियों ने कई ऐसे सवाल गूगल से पूछे हैं जो हैरान कर देने वाली है इस लेख के माध्यम से मैं आपको बताने वाली हूं कि पाकिस्तानियों ने ऐसे भी क्या सवाल कर दिए हैं जिससे लोगों को हैरानी हो रही है और हंसी भी छूट रही है.
दादी के मरने से पहले लाखों कैसे कमाए
उनका इस सवाल ने लोगों को खूब हंसाया, भला ऐसा सवाल कौन पूछता है और इस सवाल को पूछने का मकसद क्या हो सकता है.
बिना निवेश के कैसे कमाए
इस सवाल से यही लगता है कि पाकिस्तानी इन दिनों बिना निवेश के कमाई की खोज में डूबे हैं, पाकिस्तानियों के इस सवाल में खूब सुर्खियां बटोरीं.
पैंट पर लगे दाग को कैसे हटाएं
पाकिस्तानियों का यह सवाल भी खूब चर्चा में रही इस साल पाकिस्तानियों ने पैंट पर लगी घास की दाग को हटाने का तारिका खूब सर्च किया.
विश्व कप लाइव कैसे देखें
इस साल 2024 में पाकिस्तानियों ने गूगल पर विश्व कप लाइव कैसे देखें खूब सर्च किया, इसके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 का शेड्यूल समेत कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से संबंधित भी कई स