Homeराज्यबिहारपवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह आ रही है राजनीति में, सियासी...

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह आ रही है राजनीति में, सियासी गलियारों में हलचल

Published on

- Advertisement -

पवन सिंह, जो भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं, अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह के राजनीति में उतरने की खबरों के साथ चर्चा में हैं 2025 के विधानसभा चुनाव में उनका नाम राजनीति के मैदान में आने की संभावनाओं के बीच उभरकर सामने आया है बताया जा रहा है कि ज्योति सिंह ने इस फैसले की घोषणा करते हुए राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने का इरादा किया है .

इस विषय पर रोहतास की देहरी मीडिया से बातचीत के दौरान अपना इच्छा प्रकट की और कहा कि अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो मैं किसी विधानसभा सीट से जरूर चुनाव लड़ेंगे अगर किसी पार्टी ने सीट नहीं दिया तो निर्दलीय चुनाव लडूंगी. यह देखा जा रहा है कि पवन सिंह की पत्नी, जो पहले से ही कई सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही हैं, अब अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने के लिए तैयार हैं वे अपनी पहचान और प्रभाव का इस्तेमाल समाज के हित में काम करने के लिए करना चाहती हैं.

ज्योति सिंह के इस कदम को एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है, जो उनके प्रशंसकों और राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बन चुका है. हालांकि अभी यह निश्चित नहीं हुआ है कि बिहार के किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी.

सबंधित खबरें

दरोगा और पुलिस के प्रेमविवाह में जमकर ड्रामा, दरोगा ने महिला पुलिस को सिंदूर लगाकर मारा थप्पड़

नवादा जिले के पुलिस बल में तैनात एक दारोगा और महिला सिपाही की शादी...

औरंगाबादमें श्राद्ध कर्म से लौट रहे तीन युवक की मौत

औरंगाबाद के गोह-रफीगंज रोड में बंदेया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर व खेमपुर गांव के...

सूर्य भगवान के जन्मोत्सव पर 4 फरवरी को देव सूर्य मंदिर औरंगाबाद में धूमधाम से उत्सव मनाया गया

4 फरवरी को सूर्य भगवान की जन्मोत्सव के मौके पर औरंगाबाद के प्रसिद्ध देव...