Homeराज्यबिहारभोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका बंदी शादी के बंधन में कौन है...

भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका बंदी शादी के बंधन में कौन है इनका पति जानिए

Published on

- Advertisement -

भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका का शादी हो गई है और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर खूब देखने को मिल रही है उनकी वेडिंग के हरेक रश्मों की फोटो वायरल हो रही है जिसमें हल्दी , मेहंदी और शादी शामिल है लेकिन ऐसे में एक सवाल ये उठ रहा है कि आखिर गायिका के पति कौन है भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता है या फिल्मी दुनिया से कोई लेना-देना है भी या नहीं है .

भोजपुरी दर्शक के लिए अंतरा सिंह प्रियंका एक खास चेहरा और एक खास नाम है क्योंकि गायिका ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए हैं , अंतरा सिंह प्रियंका शादी के बंधन में बंध चुकी हैं , दुल्हन के जोड़े में गायिका बेहद खूबसूरत दिख रही है और गायिका ने अपनी शादी की हर रश्मों की तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया है , गायिका हर आउटफिट में बेहद कमाल और खुश दिख रही है फैंस ने उनके लिए वैवाहिक जीवन में खुश रहने का कामना किया है और उन्हें ढेर सारा बधाई दिया है. 

कौन है अंतरा सिंह प्रियंका के पति

भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका की शादी किसी और से नहीं बल्कि उनके बॉयफ्रेंड और मैनेजर मुन्ना सिंह के साथ हुई है इसका मतलब ये है कि दोनों भोजपुरी इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है इनकी शादी से इनके फैंस में खुशी है और सोशल मीडिया पर इस जोड़े के लिए भर भर के कमेंट दे रहे हैं. 

सबंधित खबरें

औरंगाबाद के सराय रोड से दुकानें हटाने की आदेश, दुकानदारों ने जताई नाराजगी

औरंगाबाद जिले के सराय रोड में दुकान हटाने की आदेश दी गई है दरअसल...

दरोगा और पुलिस के प्रेमविवाह में जमकर ड्रामा, दरोगा ने महिला पुलिस को सिंदूर लगाकर मारा थप्पड़

नवादा जिले के पुलिस बल में तैनात एक दारोगा और महिला सिपाही की शादी...

औरंगाबादमें श्राद्ध कर्म से लौट रहे तीन युवक की मौत

औरंगाबाद के गोह-रफीगंज रोड में बंदेया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर व खेमपुर गांव के...