Patna News: यह घटना 11 जनवरी की है जहां अक्षय कुमार नाम के एक युवक जो जहानाबाद के रहने वाला है वह गांधी सेतु पर करते समय बाइक से जा गिर गया , हादसे की सूचना मिलते ही फौरन सशस्त्र सीमा बल घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू कर दिया.
11 जनवरी को पटना से हाजीपुर जोड़ने वाले गांधी सेतु पर 26 वर्षीय अक्षय कुमार पार कर रहें थे तभी युवक की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है और सीधे गंगा नदी में गिर जाते हैं , हादसे की सूचना मिलते ही फॉरेन सशस्त्र सीमा बल फ्रंटियर मुख्यालय पटना के भद्र घाट गंगा नदी पर बचाव अभियान शुरू कर दिया , एसएसबी जवानों ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए फौरन गंगा नदी में कूद गए और अक्षय कुमार को सुरक्षित बाहर निकाला.
NMCH में कराई भरती
गंगा नदी से बाहर निकालने के बाद एसएसबी के जवानों ने तुरंत अक्षय कुमार को उपचार हेतु नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पटना में भर्ती कराया डॉक्टर ने अक्षय कुमार की स्थिति को खतरे से बाहर बताया है.
महानिरीक्षक ने जवानों के लिए किया प्रशंशा
सशक्ति सीमा बल पटना के फ्रंटियर मुख्यालय के महानिदेशक नैयर हसनैन खान ने जवानों की तारीफ किया , महानिरीक्षक ने जवानों की त्वरित कार्रवाई पर प्रशंसा व्यक्त किया और कहा कि नागरिकों की सुरक्षा एवं आपातकाल स्थिति में हमारे जवान सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे.