Homeराज्यबिहारPawan Singh: अपनी पत्नी को याद कर रो पड़ें पवन सिंह, भर...

Pawan Singh: अपनी पत्नी को याद कर रो पड़ें पवन सिंह, भर आई सबकी आंखें 

Published on

- Advertisement -

5 जनवरी को पवन सिंह धूमधाम से अपनी बर्थडे सेलिब्रेट की इस दौरान वे अपनी पहली पत्नी को याद कर रो पड़ें वहां मौजूद मनोज तिवारी ने उनके आंसू पोंछ उन्हें समझाया बुझाया, वहीं इस बर्थडे सेलिब्रेशन में उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह नजर नहीं आईं.

5 जनवरी 2025 को उन्होंने अपना 39 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया इस बीच उनकी पहली सास यानी नीलम की मां भी पहुंची जब वह पवन सिंह को जन्मदिन की बधाई दे रही थी तो उनके आंखों से आंसू छलक पड़ें उन्हें रोता देख उनकी मां और सास भी रोने लगी वहीं मनोज तिवारी ने उनके आंसू पोंछते हुए कहा तुम्हें अभी बहुत गाना है और बहुत नाम कमाना है हिम्मत मत हारो,

वहीं इस बर्थडे सेलिब्रेशन में उनकी पत्नी ज्योति सिंह नजर नहीं आई और ना ही उनका कोई परिवार जन्म दिन समारोह में  शामिल हुआ.

साल 2014 में पवन सिंह ने नीलम सिंह से शादी की थी शादी के कुछ महीने बाद ही मार्च 2015 में नीलम सिंह ने मुंबई में आत्महत्या कर ली थी इसका इल्जाम पवन सिंह पर ही लगा था.

सबंधित खबरें

औरंगाबाद के सराय रोड से दुकानें हटाने की आदेश, दुकानदारों ने जताई नाराजगी

औरंगाबाद जिले के सराय रोड में दुकान हटाने की आदेश दी गई है दरअसल...

दरोगा और पुलिस के प्रेमविवाह में जमकर ड्रामा, दरोगा ने महिला पुलिस को सिंदूर लगाकर मारा थप्पड़

नवादा जिले के पुलिस बल में तैनात एक दारोगा और महिला सिपाही की शादी...

औरंगाबादमें श्राद्ध कर्म से लौट रहे तीन युवक की मौत

औरंगाबाद के गोह-रफीगंज रोड में बंदेया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर व खेमपुर गांव के...