Homeराज्यबिहारAurangabad News: किशोर का फंदे से लटका मिला शव, हत्या की आशंका

Aurangabad News: किशोर का फंदे से लटका मिला शव, हत्या की आशंका

Published on

- Advertisement -

बिहार के औरंगाबाद में एक नाबालिग की शव पेड़ से लटकी पाई गई, नाबालिक की पहचान अंबा के किशनपुर गांव के निवासी योगेंद्र मेहता के 17 वर्षीय पुत्र सुभाष मेहता के रूप में हुई है, सूचना मिलने पर अंबा थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बता दे कि शुक्रवार को सुभाष के घर से 1 किलोमीटर दूर उसकी लाश गमछा और मफलर के सहारे बेर के पेड़ से लटकी मिली, परिजनों का कहना है कि किसी ने उसकी हत्या कर दी है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

परिजनों ने बताया कि सुभाष शाम 7:00 बजे घर से बाहर निकाला था और देर रात घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढने निकले इस दौरान उन्हें सुभाष की लाश बेर के पेड़ से लटकी मिली.

पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने सुभाष की लाश उसके परिजन को सौंप दिया है, सुभाष की मौत से उसके घर पर कोहराम मचा हुआ है, उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

सबंधित खबरें

औरंगाबाद के सराय रोड से दुकानें हटाने की आदेश, दुकानदारों ने जताई नाराजगी

औरंगाबाद जिले के सराय रोड में दुकान हटाने की आदेश दी गई है दरअसल...

दरोगा और पुलिस के प्रेमविवाह में जमकर ड्रामा, दरोगा ने महिला पुलिस को सिंदूर लगाकर मारा थप्पड़

नवादा जिले के पुलिस बल में तैनात एक दारोगा और महिला सिपाही की शादी...

औरंगाबादमें श्राद्ध कर्म से लौट रहे तीन युवक की मौत

औरंगाबाद के गोह-रफीगंज रोड में बंदेया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर व खेमपुर गांव के...