लेडी सिंघम के नाम से जानी जाने वाली आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा के इस्तीफा पत्र को नहीं स्वीकार किया गया, हालांकि उन्हें 180 दिनों की छुट्टी पर भेज दिया गया.
दरअसल आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने अगस्त 2024 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया, इस्तीफे के दौरान वह दरभंगा के ग्रामीण एसीपी के पद पर कार्यरत थी, सरकार द्वारा उनकी इस्तीफा तो नहीं स्वीकार की गई लेकिन विभागीय छुट्टी प्रदान कर दी गई, अब उन्हें बिहार पुलिस मुख्यालय में पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है, बता दे कि वह 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं.
अपनी निजी कारणों से काम्या मिश्रा ने दरभंगा के ग्रामीण एसपी पद से इस्तीफा दिया था लेकिन सरकार द्वारा उनकी इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया हालांकि उन्हें 180 दिन की छुट्टी दी गई थी, बिहार में आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं जिसमें काम्या मिश्रा को एसीपी पद से हटकर बिहार पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है.
साल 2019 में 21 साल की उम्र में उन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की थी, उनके पति अवधेश सरोज दीक्षित भी एक आईपीएस अधिकारी हैं वर्तमान समय में वह गोपालगंज में एसपी हैं.