यह मामला राजस्थान के जोधपुर का है जहां पांच छात्रों ने मिलकर अपने हॉस्टल की कॉलोनी की गाड़ियों के शीशे फोड़ डालें और वहां से फरार हो गए, घटना के 23 दिन के बाद अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह पांचो अपराधी डांगियावास कापरड़ा और भोपालगढ़ के रहने वाले हैं सभी बनाड़ क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर तैयारी कर रहे थे, एक छात्र नीट की तैयारी कर रहा था जबकि अन्य छात्र कर्मचारी चयन आयोग की तैयारी कर रहे थे.
यह घटना 30 नवंबर की रात का है जब कॉलोनी के लोगों की गाड़ियां वहां लगी थी, उन्होंने जब अपना गाड़ी के शीशे को टूटा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पाया कि पांच युवाओं ने मिलकर कॉलोनी की गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की और अपने हॉस्टल जाकर सो गए और सुबह फरार हो गए.
वारदात को अंजाम देने वालों की पहचान कपरड़ा के राम रामड़ावास कला निवासी रविंद्र सिंह का पुत्र सेठा राम बिश्नोई 22 वर्ष, भोपालगढ़ के रतकुड़िया निवासी अभिषेक सेवंर का पुत्र प्रकाश सेवंर 18 वर्ष, डांगियावास के खेड़ी सलवा स्थित बिश्नोईयों की ढाणी निवासी जगदीश का पुत्र बुद्धाराम, कपरड़ा के राम रामड़ावास के सोउओ निवासी यशपाल सोउ का पुत्र सहीराम सोउ 19 वर्ष एवं भोपालगढ़ के अरटिया कलां निवासी का पुत्र विश्रराम बिश्नोई के रूप