Homeभारतभारत सरकार का बड़ा फैसला: ₹800 और ₹900 के नए सिक्के ...

भारत सरकार का बड़ा फैसला: ₹800 और ₹900 के नए सिक्के जारी

Published on

- Advertisement -

भारत सरकार द्वारा जल्द ही 800 और 900 के सिक्के हुए जारी , बता दे की वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में गजट अधिसूचना जारी की है, जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ के दो हजार नौ सौंवे जन्म कल्याणक और दो हजार आठ सौंवे निर्वाण कल्याणक पर सरकार 800 और 900 के सिक्के हुए जारी यह सिक्के 40 ग्राम शुद्ध चांदी से बने होंगे.

गौरतलब है कि भगवान पार्श्वनाथ के नौ सौंवे जन्म कल्याण को दर्शाने के लिए ₹900 की सिक्के हुए जारी और आठ सौंवे निर्वाण कल्याण को दर्शाने के लिए ₹800 की सिक्के हुए जारी.

₹900 के सिक्के में आगे वाले हिस्से में भगवान पार्श्वनाथ की चित्र है और अंग्रेजी में भगवान पार्श्वनाथ का दो हजार नौ सौंवे जन्म कल्याणक लिखा है चित्र के नीचे 2024 दर्शाया जाएगा वहीं सिक्के के पिछले हिस्से में अशोक स्तंभ के नीचे 900 लिखा है.

₹900 के सिक्के की तरह ही ₹800 की सिक्का भी है इसमें बस भगवान पारसनाथ के 2800वां निर्वाण कल्याण लिखा है और अशोक स्तंभ के नीचे ₹800 लिखा है.

जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का जन्म 29 वर्ष पूर्व वाराणसी में हुआ था एवं उनका निर्वाण 2800 वर्ष पूर्व झारखंड के सिम्मेद शिखर पर्वत पर हुआ था.

सबंधित खबरें

सीसीएल कर्मी महाकुंभ स्नान से लौटते समय परिवार से बिछड़े गए मचा हड़कंप

रामगढ़ जिले से महाकुंभ स्नान करने गए सीसीएल (केंद्रीय कोयला लिमिटेड) के कर्मी कोलेश्वर...

खूंटी आई सारा अली खान, ढाबे में बैठकर खाई खाना फैंस के संग ली सेल्फी

Khunti: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान शुक्रवार शाम अचानक खूंटी जिले के एक प्रसिद्ध...

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लगाएगी प्रयागराज में डुबकी, भगदड़ न होने का उपाय भी बताया

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी, ज्योति सिंह, ने हाल ही...