Homeबिहाररोहताससासाराम में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खुला यश लाईब्रेरी

सासाराम में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खुला यश लाईब्रेरी

Published on

- Advertisement -

सासाराम शहर विद्यार्थियों के लिए काफ़ी मशहूर होते जा रहा हैं. यहां पर दूर – दूर से विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते हैं आज के समय में सासाराम में हर तरह के विषयों के पढ़ाई के लिए कोचिंग की व्यवस्था मौजूद हैं. यहां पर हर तरह के जॉब के तैयारी के लिए भी उत्तम व्यवस्था हैं. वही अब सासाराम में दूर से पढ़ने आने वाले विद्यार्थियों के लिए यश लाईब्रेरी खुल गया हैं जहाँ पर बच्चें आराम से और शांति से बैठकर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। यहां पर आप सप्ताह के सातों दिन आ सकते हैं और विद्यार्थीयों के लिए यह लाईब्रेरी 24 घंटे खुली रहती हैं. जहाँ पर आप अपनी पढ़ाई और जॉब की तैयारी कर सकते हैं।

कहाँ पर हैं यश लाईब्रेरी?

आपको बता दे की यश लाईब्रेरी कुशवाहा सभा भवन के पीछे, खिलानगंज ( मवेशी अस्पताल के पीछे ) मौजूद हैं जहाँ पर एक बार में ही 51 विद्यार्थियों के बैठने के लिए उत्तम व्यवस्था हैं. यह लाइब्रेरी सत्येंद्र कुमार और जीतेन्द्र कुमार द्वारा संचालित हैं। आप इस लाईब्रेरी में पढ़ने आने के लिए इसमें संपर्क भी कर सकते हैं. इनका नंबर हैं. 7979960096, 7004978814 आप सुबह के 7 बजे से लेकर रात के 8 बजे के बीच इनसे कभी भी संपर्क कर सकते हैं।

सबंधित खबरें

औरंगाबाद के सराय रोड से दुकानें हटाने की आदेश, दुकानदारों ने जताई नाराजगी

औरंगाबाद जिले के सराय रोड में दुकान हटाने की आदेश दी गई है दरअसल...

दरोगा और पुलिस के प्रेमविवाह में जमकर ड्रामा, दरोगा ने महिला पुलिस को सिंदूर लगाकर मारा थप्पड़

नवादा जिले के पुलिस बल में तैनात एक दारोगा और महिला सिपाही की शादी...

औरंगाबादमें श्राद्ध कर्म से लौट रहे तीन युवक की मौत

औरंगाबाद के गोह-रफीगंज रोड में बंदेया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर व खेमपुर गांव के...