HomeभारतHoney Trap: हनी ट्रैप आपके लिए हो सकता है जानलेवा, ऐसे बचें...

Honey Trap: हनी ट्रैप आपके लिए हो सकता है जानलेवा, ऐसे बचें हनी ट्रैप से 

Published on

- Advertisement -

देश में हनी ट्रैप का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें वायरल होती हैं जिसमें बड़े-बड़े अधिकारियों के साथ-साथ आम आदमी भी इस ट्रैप में फंसते हैं, दरअसल अधिकारियों एवं आम आदमियों को हनी ट्रैप द्वारा फंसा कर उनसे खुफिया जानकारी हासिल की जाती है साथ ही पैसे भी वसूले जाते हैं, कुछ लोग तो इससे तंग आकर आत्महत्या कर लेते हैं.

इस ट्रैप में अमूमन खूबसूरत और हसीन लड़कियां लोगों को अपने जाल में फंसाती है और उन्हें हुस्न का लालच देकर या तो उनसे खुफिया जानकारी हासिल करती हैं या फिर उनसे पैसे ठगती हैं, ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है नहीं तो आपके साथ भी ऐसी घटनाएं हो सकती है और आपका जीवन बर्बाद हो सकता है.

हनी ट्रैप क्या है 

हनी ट्रैप का इस्तेमाल खुफिया जानकारी हासिल करने के लिए की जाती है, इस ट्रैप के जरिए बड़े-बड़े अधिकारियों को हुस्न का लालच दिया जाता है इसमें सामान्यतः खूबसूरत लड़कियां मैसेज या कॉल के जरिए इंसान से जुड़ती है और उन्हें अपना शिकार बनाती हैं.

ऐसे बचें हनी ट्रैप से

कहीं आप भी हनी ट्रैप का शिकार तो नहीं हो रहे हैं, अगर आपको लगता है कि आप भी इस ट्रैप का शिकार हो रहे हैं तो आपको तुरंत कानून प्रवर्तन या संबंधित अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट करनी चाहिए इससे आप शिकार होने से बच सकते हैं साथ ही अपराधियों को भी पकड़ा जाएगा जिससे अन्य लोगों को इसका सामना न करना पड़े

सबंधित खबरें

सीसीएल कर्मी महाकुंभ स्नान से लौटते समय परिवार से बिछड़े गए मचा हड़कंप

रामगढ़ जिले से महाकुंभ स्नान करने गए सीसीएल (केंद्रीय कोयला लिमिटेड) के कर्मी कोलेश्वर...

खूंटी आई सारा अली खान, ढाबे में बैठकर खाई खाना फैंस के संग ली सेल्फी

Khunti: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान शुक्रवार शाम अचानक खूंटी जिले के एक प्रसिद्ध...

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लगाएगी प्रयागराज में डुबकी, भगदड़ न होने का उपाय भी बताया

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी, ज्योति सिंह, ने हाल ही...