Homeमनोरंजनपुष्पा 2 में विलेन बने हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पंड्या, सोशल...

पुष्पा 2 में विलेन बने हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पंड्या, सोशल मीडिया पर मची हलचल

Published on

- Advertisement -

थिएटर में हर दिन बढ़ रही भीड़ बता रही है की अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 कितनी शानदार फिल्म है, इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदांना और अन्य कलाकारों ने ऑन स्क्रीन जिस तरह से अपने-अपने किरदार को शानदार तरीके से निभाया है उसकी काफी सराहना हो रही है, वहीं अब पुष्पा 2 के विलेन का किरदार निभाने वाले हार्दिक पांड्या का भाई क्रुणाल  पांड्या चर्चे में हैं.

वैसे तो पुष्पा 2 में जगपति बापू, फहाद फासले से लेकर कई दिग्गज कलाकारों ने विलेन की भूमिका निभाई लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर जिस विलेन की चर्चा हो रही है वह हैं हार्दिक पांड्या का भाई क्रुणाल पांड्या, कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि बुग्गा रेड्डी का किरदार निभाने वाला कलाकार हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पंड्या हैं लेकिन मैं आपको बता दूं कि बुग्गा रेड्डी का किरदार निभाने वाला कलाकार क्रुणाल पंड्या नहीं बल्कि साउथ एक्टर तारक पोनप्पा हैं.

दरअसल, क्रुणाल पंड्या और तारक पोनप्पा का लुक एक जैसा है, फिल्म में उनकी पहली झलक देख फैंस को यही लगा कि क्रुणाल पंड्या ने फिल्म में ‘बुग्गा रेड्डी’ का किरदार निभाया है जिस वजह से दर्शन कंफ्यूज हो गए.

बता दें की फिल्म पुष्पा 2 द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब तक इस फिल्म ने 1012.70 करोड़ दुनिया भर में कलेक्शन किया है.

सबंधित खबरें

खूंटी आई सारा अली खान, ढाबे में बैठकर खाई खाना फैंस के संग ली सेल्फी

Khunti: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान शुक्रवार शाम अचानक खूंटी जिले के एक प्रसिद्ध...

किसकी गाड़ी पर धोनी ने अपना ऑटोग्राफ दिया, जिसे महिंद्रा समूह के चेयरमैन सोशल मीडिया पर शेयर किए 

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करीबी दोस्त और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के नए...

धोनी आईपीएल 2025 के पहले अपने आराध्य मंदिर का किए दर्शन, इस सीजन जीत की उम्मीद

महेंद्र सिंह धोनी, जो इन दिनों केवल आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं...