एक युवक स्कूल से लौट रही नाबालिक लड़की के मांग में जबरन सिंदूर डाल दिया घटना के बाद इलाके भर में सनसनी मच गई और लोग तरह-तरह की बातें करने लगे.
घटना झारखंड के हजारीबाग के कटकमसांडी स्थित ढोठवा की है जहां एक मनचला आशिक शनिवार के दिन स्कूल से वापस आ रही नाबालिक बच्ची के मांग में सिंदूर डाल दिया , घटना उपरांत कटकमसांडी इलाके भर में सनसनी मचा दी और लोगो के लिए चर्चा का विषय बन गया , घटना के बाद दोनों पक्षों के परिवार मिले और कटकमसांडी थाना प्रभारी से मामले की शिकायत दर्ज की गई.
मनचला आशिक गिरफ्तार
ढोठवा निवासी केवल दांगी के पुत्र नीतेश कुमार दांगी ने दूसरे जात की नाबालिक लड़की की मांग में जबरन सिंदूर डाल दिया नाबालिक बच्ची इसकी शिकायत अपने परिजन से की नाबालिक बच्चों के परिजन तुरंत कटकमसांडी थाना प्रभारी राज बल्लभ कुमार से आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की और जल्द कार्रवाई करने का निवेदन किया , राज बल्लभ कुमार घटना को एक्शन में लिया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया जबकि निर्दोष नाबालिक बच्ची को उसके परिजन के हवाले कर दिया.
बताते चले कि कटकमसांडी थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.