Homeझारखण्डरांचीRanchi News: 4 साल में टूटने लगी रांची-कुडू फोर लेन, करोड़ों की...

Ranchi News: 4 साल में टूटने लगी रांची-कुडू फोर लेन, करोड़ों की लागत पर बनी सड़क की खराब हालत

Published on

- Advertisement -

रांची-कुडू फोर लेन हाईवे, जिसे चार साल पहले बड़े दावों और करोड़ों की लागत से बनाया गया था, अब अपनी जर्जर हालत को लेकर सुर्खियों में है ,इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और टूट-फूट नजर आ रही है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है.

सड़क निर्माण में इस्तेमाल की गई सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का आरोप है कि निर्माण में मानकों का पालन नहीं किया गया ,विशेषज्ञों का मानना है कि जल निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण सड़क पर पानी जमा होता है, जिससे सड़क जल्दी खराब हो रही है,निर्माण के दौरान और बाद में उचित निगरानी न होने की वजह से सड़क की स्थिति तेजी से बिगड़ी है.

बारिश के दौरान सड़क पर गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है,वाहनों की मरम्मत का खर्च बढ़ गया है, जिससे यात्रियों और ट्रांसपोर्टर्स को आर्थिक नुकसान हो रहा है.हाईवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं ने सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभाग ने खराब स्थिति का संज्ञान भी नहीं लिया है  लोग इसे एजेंसी और प्रशासन की लापरवाही मान रहे हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

सबंधित खबरें

नगर निगम ने जारी किया घर खाली करने का नोटिस, भड़की जनता

रांची: नगर निगम ने पिस्का मोड़ स्थित रुगड़ी गड़ा में पिछले 10 वर्षों से...

झारखंड में बना एक और नया रेलवे स्टेशन, इतनी काम है शेष

Jharkhand New Railway Station: झारखंड में एक और नया रेलवे स्टेशन आदित्यपुर बनकर तैयार...

रांची एयरपोर्ट पर भूकंप के झटके से गिरी बिल्डिंग टर्मिनल भवन के अंदर कई यात्री 

Ranchi रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक माक ड्रिल (मॉक एक्सरसाइज)...